12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल कंपनी के दो चाइनीज अधिकारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

मोबाइल कंपनी के यूपी स्टेट हैड डेविड यांग, मार्केटिंग मैनेजर आगरा डोरिंग यांग पर थाना सदर में दर्ज हुआ मुकदमा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 07, 2018

 मोबाइल कंपनी

मोबाइल कंपनी

आगरा। चाइनीज मोबाइल कंपनी के दो चाइनीज अधिकारी और दो भारतीय मूल के कंपनी के अधिकारियों पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा थाना सदर में दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लेखपाल अड़े जिद पर, पाचवें दिन हड़ताल का असर, देखें वीडियो

ये है मामला
मामला थाना सदर क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले रोहित अग्रवाल की सुल्तानपुरा रोड आगरा कैंट पर वीके मोबाइल एंड कंम्प्यूटर के नाम से दुकान है। रोहित अग्रवाल ने बताया कि वह आगरा में मोबाइल कंपनी का सबसे बड़ा डीलर माना जाता है। सबसे अधिक सेल करने पर उसे कंपनी ने सम्मानित किया और प्रार्थी का इन्सेटिव बढ़ा दिया। बस यही बात कंपनी के कुछ अधिकारियों को नहीं पची और रोहित अग्रवाल से अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया जाने लगा।

ये भी पढ़ें - 55 लाख की डकैती में पुलिस खाली हाथ, देखें वीडियो

मासिक वसूली का आरोप
रोहित अग्रवाल द्वारा दी गई तहरीर में साफ कहा गया है कि मोबाइल कंपनी के यूपी स्टेट हैड डेविड यांग, मार्केटिंग मैनेजर आगरा डोरिंग यांग, मैनेजर राहुल सिंह और विशाल राघव मैनेजर सिटी आगरा ने उससे 50 हजार रुपये प्रतिमाह देने की मांग की। इंकार करने पर उसका नुकसान करने की धमकी देने लगे। इसके बाद षडयंत्र के तहत उसकी बिलिंग रुकवा दी और रोहित अग्रवाल को माल देना बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें - अधिकारियों की एक न मानी, लेखपालों ने धरना रखा जारी

शुरू किया उत्पीड़न
रोहित अग्रवाल ने बताया कि जिसके कारण उसकी बिलिंग रोकी गई, उसके साक्ष्य मांगे, तो उसकी बिलिंग तो शुरू करा दी, लेकिन उससे नाजायज लाभ की मांग करने लगे और दोबारा धमकी दी, कि यदि उनकी बात नहीं मानी, तो फिर उसको फंसा दिया जाएगा। इसके बाद उसको फिर से फंसा दिया गया। उस पर आरोप लगाया गया कि उसके यहां के मोबाइल पुणे में बिक्री हुए हैं। इस षडयंत्र में उसे फंसाकर कंपनी से मिलने वाला करीब 1.25 लाख का उसका इन्सेटिव रुकवा दिया गया। व्यापार में हुई इस हांनि से उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई, जिसके बाद उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।