
प्रतीकात्मक तस्वीर
आगरा। काबलियत होने के बावजूद मन मुताबिक नौकरी नहीं मिल पा रही है या फिर स्वरोजगार की कोई योजना बना रहे हैं, तो ऐसे युवक युवतियों के लिए एक खुशखबरी है। आगरा में ज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग, भारत सरकार के तत्वाधान में टेक्नोलाॅजी बिजनेस इन्क्यूबेटर द्वारा एक उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यशाला बिल्कुल नि:शुल्क है। कार्यशाला के दौरान युवक युवतियों को एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसे में आगरा के युवक युवतियों के पास एंड्रॉयड एप डेवलपर बनने का सुनहरा मौका है।
4 अक्टूबर से शुरू होगी कार्यशाला
उद्यमिता विकास कार्यशाला छह सप्ताह यानी करीब डेढ़ माह तक चलेगी। इस दौरान युवक व युवतियों को स्वरोजगार अपनाने व अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उद्यमिता विकास, उद्यमीय उत्प्रेरणा, उद्यम प्रबंधन, व्यवसाय व अवसर की पहचान और एन्ड्रायड एप्प डवलपमेन्ट आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। 4 अक्टूबर से शुरू इस कार्यशाला का आयोजन भारतीय कम्प्यूटर संस्थान, अन्ना आइकाॅन, सिकंदरा बोदला रोड पर होगा। 21 से 45 वर्ष की आयु के इच्छुक लोग 3 अक्टूबर तक फॉर्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
मिलेगा पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम में आवेदन का मौका
प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थियों का विज्ञान वर्ग से स्नातक होना अनिवार्य है। साक्षात्कार 3 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे भारतीय कम्प्यूटर संस्थान में होगा। प्रशिक्षण के बाद सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में आवेदन करने का अवसर प्राप्त होगा। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस नंबर 9319109254 पर संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
01 Oct 2019 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
