
Naveen jain
आगरा। गलत लाइफ स्टाइल के कारण जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द सहित विभिन्न समस्याओं के लिए अब शहरवासी निशुल्क स्पाइनल फिजियोथैरपी का लाभ ले सकते हैं। विजन इंडिया संस्था द्वारा कमला नगर ए ब्लॉक स्थित स्पाइनल फिजियोथैरपी सेन्टर का शुभारम्भ मेयर नवीन जैन ने फीता काटकर किया। शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहरवासियों के लिए यह बेहतर और लाभदायक अवसर है, जिसका लाभ अवश्य लेना चाहिए। सेन्टर का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक तक का रहेगा। प्रतिदिन 180-200 लोग थैरपी का लाभ दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें
40 मिनट का समय
सेन्टर की अध्यक्ष आकांक्षा शर्मा ने बताया कि पैरालाइज, जोड़ों व मांसपेशियों के दर्द की समस्या के मरीजों की संख्या गलत लाइफ स्टाइल के चलते जैसे कम्प्यूटर पर काम करने, लगातार मोबाइल व टीवी देखने के कारण लगातार बढ़ रही है। इसे स्पाइनल फिजियोथैरपी के प्राकृतिक तरीके से दूर किया जा सकता है। यह थैरपी एक्यूप्रेशर, मसाज, मॉक्सीवस्शन, काइरोप्रैक्टिक, विद्युत चुम्बकीय थैरपी सिस्टम, फार इफ्रारेड रेज जैसी छह थैरपी के मिश्रण के सिद्धान्त पर आधारित है। एक मरीज तो थैरपी देने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है। सभी शहरवासियों के लिए और हमेशा निशुल्क है।
यह भी पढ़ें
300 सेन्टर चल रहे
धीरज शर्मा ने बताया कि यह एक प्राकृतिक थैरपी है, जो हमारे नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाती है और बॉडी को डीटॉक्सीफाइ करती है। यह सेल सिस्टम पर काम करती है। जो सेल को रीजनरेट करने के साथ मृत सेल को शरीर से बाहर निकालती है। भारत में इसके 300 निशुल्क सेन्टर चल रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. राकेश मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा, सविता अग्रवाल, अजय गुप्ता, ब्रजेश कुमार पाराशर, विकास भारद्वाज, मनीष शर्मा, टीकम सिंह, कृष्णा गौतम, आरबी सिंह, सीएस कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित थे।
Published on:
20 Jan 2020 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
