
आगरा। स्नेह भरी थोड़ी सी खिंचाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पेशकश और उत्साह व उमंग के साथ जूनियर्स का स्वागत। कुछ ऐसा ही नजारा नजर आया फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक स्कूल ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल की फ्रेशर पार्टी में। जहां पंजाबी तड़के के साथ घूमर की मिठास बी नजर आई। जूनियर व सीनियर में मिलकर खूब धमाल करने के साथ अपने अनुभवों को भी सांझा किया। फ्रेशर्स के लिए तीन राउंड में आयोजित की गई।
भारत की पहचान अनेकता में एकता भी नजर आई
कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन सतीश मांगलिक, वाइस चेयरमैन डॉ. सुरेश गोयल, संयुक्त सचिव विवेक मांगलिक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। फ्रेशर्स का स्वागत तिलक कर व मिठाई खिलाकर किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का वंदन शिवानी श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। इसके बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का धमाल, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता व कलात्मकता के साथ भारत की पहचान अनेकता में एकता भी नजर आई। एक ओर जहां पंजाबी फ्यूजन का तड़का ता वहीं पद्मावती के गाने राजस्थानी घूमर की मिठास भी थी। इसके अलावा सीनियर्स ने रंगीलो म्हारो ढोलना, ढोला रे ढोला, टिप टिप बरसा पानी, घूमर, एक ऊंचा लम्बा कद, डिस्को डिस्को, नच बलिए, बन ठन चली पर डांस प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कजरी मांगलिक, निर्मला मांगलिक, राजकुमार, करन, संदीप कुमार, अमित, राजेश, जितेन्द्र, लोकेन्द्र, सुनीता, रुचि, रागिनी आदि मौजूद थे। संचालन रश्मि, उजाला यादव ने किया।
इन छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत के सांस्कृतिक कार्यक्रम
मनीषा, सोनाली, पूनम, सत्यम, भूमिका, अंजली, ईरम, निशा, रूबी, कुसुम, वैष्णवी, सत्यम, पूजा, कीर्ति, रोशनी, फरीन आदि।
Published on:
09 Dec 2017 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
