29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: मगरमच्छ के हमले से बाल-बाल बचा युवक, दोस्तों ने मगरमच्छ से बचाई युवक की जान, घूंसे मारकर भगाया मगरमच्छ

Agra News: चंबल नदी के कैंजरा घाट पर मगरमच्छ ने एक युवक पर हमला कर दिया। मगरमच्छ उसे गहरे पानी में खींच रहा था, लेकिन दोस्तों की बहादुरी से युवक की जान बच गई। दोस्तों ने मगरमच्छ पर घूंसे बरसाकर..

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Mohd Danish

Jun 05, 2025

Friends saved young man life from crocodile in Agra

Agra News: मगरमच्छ के हमले से बाल-बाल बचा युवक..

Friends saved young man life from crocodile in Agra: बुधवार दोपहर चंबल नदी के कैंजरा घाट पर एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि उसके साथ मौजूद दोस्तों ने साहस दिखाते हुए युवक की जान बचा ली। घायल युवक को पहले बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

कलाई पर किए कई घाव, पानी में खींच रहा था मगरमच्छ

बासौनी थाना क्षेत्र के बिचोला गांव निवासी राघवेंद्र सिंह अपने दोस्तों के साथ चंबल नदी के कैंजरा घाट पर नहाने गया था। नहाते समय अचानक एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसे गहरे पानी में खींचने लगा। मगरमच्छ ने राघवेंद्र की कलाई पर कई जगह काट लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

दोस्तों ने दिखाई बहादुरी, घूंसे मारकर भगाया मगरमच्छ

राघवेंद्र के शोर मचाने पर उसके दोस्त तुरंत हरकत में आ गए। डर के बजाय उन्होंने साहस दिखाया और मगरमच्छ पर घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। हमले से मगरमच्छ ने अपनी पकड़ ढीली कर दी और राघवेंद्र को छोड़कर पानी में गायब हो गया। इसके बाद घायल राघवेंद्र को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

मध्य प्रदेश के छोर पर हुआ हादसा, रेंजर ने दी जानकारी

बाह के रेंजर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मगरमच्छ के हमले की यह घटना चंबल नदी के मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र में हुई है। उन्होंने बताया कि यदि मगरमच्छ को कोई खतरा महसूस होता है, तो वह रक्षात्मक रवैया अपनाते हुए हमला कर सकता है।