27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FRIENDSHIP DAY 2018 : दोस्ती है विश्वास का अनमोल बंधन, न्यू जनरेशन ने बताये दोस्ती के सही मायने

Friendship Day 2018 Celebration : दोस्त और दोस्ती किसी भी मुश्किल को आसान बनाने नाम है। दोस्ती किसी से कनेक्ट होने का एक सुखद अहसास है ।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 04, 2018

Friendship day

Friendship day

आगरा। दोस्ती क्या है, इसका क्या अर्थ होता है। सही मायने क्या होते हैं, दोस्ती जीवन में क्या महत्व रखती है, आज की न्यू जनरेशन ने इसके सही मायने बताये। पत्रिका टीम ने युवाओं से बात की, तो उन्होंने बताया कि दोस्ती वो है, जिसमें हम अपनी हर बात शेयर कर सकते हैं। किसी भी मुश्किल को आसान बनाने का नाम दोस्ती है।


ये भी पढ़ें - friendship day Spl: सबसे अच्छी दोस्त है मां, छात्रा ने बताया बड़ा कारण, देखें वीडियो

ये बोले युवा
छात्र कार्तिक छावड़ा ने बताया कि दोस्ती एक अहसास है किसी से कनेक्ट होने का जरिया है। शुभम ने बताया कि दोस्त वो होता है, जो हमें कभी नहीं छोड़ता है। हमारे हर अच्छे बुरे समय में हमारे साथ होता है। सचेत माथुर ने बताया कि दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है, जो हम खुद चूज करते हैं, हमें बचपन से नहीं मिलता है। इसके साथ हम कुछ भी शेयर कर सकते हैं। हम इस अहसास के साथ खुद को कम्फर्टेबल महसूस करते हैं।


ये भी पढ़ें - FRIENDSHIP DAY: 14 फ्रैंडस का है ये समूह, नाम पड़ गया Mad Group


दोस्ती है एक प्यारा बोंड
पवन गौतम ने बताया कि दोस्ती एक परिवार की तरह है। जो बातें हम अपने परिवार से शेयर नहीं कर पाते हैं, वो अपने दोस्तों के साथ जाकर शेयर कर सकते हैं। अपनी मुश्किलों और खुशियों को उनके साथ आसानी से बांट सकता हूं। उनके साथ मौज मस्ती कर सकता हूं। छात्रा शौर्या ने बताया कि दोस्ती एक बोंड हैं, जो बचपन से है हमारी फैमिली है, फ्रेंड हैं, उनके साथ हम अपनी बातों को शेयर कर सकते हैं और अपनी हर मुश्किल को आसान बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें - फ्रेंडशिप-डे स्पेशल: दोस्तों को यूनिक गिफ्ट देकर इस दिन को बनाएं खास


ये भी पढ़ें - जीवन को सही दिशा और मन को रखना है प्रसन्न, तो पढ़ लें ये खबर