
Friendship day
आगरा। दोस्ती क्या है, इसका क्या अर्थ होता है। सही मायने क्या होते हैं, दोस्ती जीवन में क्या महत्व रखती है, आज की न्यू जनरेशन ने इसके सही मायने बताये। पत्रिका टीम ने युवाओं से बात की, तो उन्होंने बताया कि दोस्ती वो है, जिसमें हम अपनी हर बात शेयर कर सकते हैं। किसी भी मुश्किल को आसान बनाने का नाम दोस्ती है।
ये भी पढ़ें - friendship day Spl: सबसे अच्छी दोस्त है मां, छात्रा ने बताया बड़ा कारण, देखें वीडियो
ये बोले युवा
छात्र कार्तिक छावड़ा ने बताया कि दोस्ती एक अहसास है किसी से कनेक्ट होने का जरिया है। शुभम ने बताया कि दोस्त वो होता है, जो हमें कभी नहीं छोड़ता है। हमारे हर अच्छे बुरे समय में हमारे साथ होता है। सचेत माथुर ने बताया कि दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है, जो हम खुद चूज करते हैं, हमें बचपन से नहीं मिलता है। इसके साथ हम कुछ भी शेयर कर सकते हैं। हम इस अहसास के साथ खुद को कम्फर्टेबल महसूस करते हैं।
दोस्ती है एक प्यारा बोंड
पवन गौतम ने बताया कि दोस्ती एक परिवार की तरह है। जो बातें हम अपने परिवार से शेयर नहीं कर पाते हैं, वो अपने दोस्तों के साथ जाकर शेयर कर सकते हैं। अपनी मुश्किलों और खुशियों को उनके साथ आसानी से बांट सकता हूं। उनके साथ मौज मस्ती कर सकता हूं। छात्रा शौर्या ने बताया कि दोस्ती एक बोंड हैं, जो बचपन से है हमारी फैमिली है, फ्रेंड हैं, उनके साथ हम अपनी बातों को शेयर कर सकते हैं और अपनी हर मुश्किल को आसान बना सकते हैं।
Updated on:
04 Aug 2018 03:59 pm
Published on:
04 Aug 2018 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
