14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंवारे हैं तो शादी कराने वाले इस रैकेट से बचकर रहना

गोद भराई में ले ली चार लाख की रकम, मैरिज होम पहुंचने पर खुला ठगी का राज

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Apr 20, 2018

agra

आगरा। ठगी करने वाले नए नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। दो युवकों की गोद भरवा कर उनसे चार लाख रुपये ले लिए। जब दूल्हा बारात लेकर मैरिज होम पहुंचा तो वहां पहुंचकर उसके होश फाख्ता हो गए। शादी के लिए मैरिज होम में कोई बुकिंग ही नहीं थी। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

शादी के लिए दिखाई लड़की, किया रिश्ता पक्का
बता दें कि सौंख निवासी बाबूलाल के घर कुछ युवक आए और उनके बेटे मुकेश की शादी की बातचीत की। बाबूलाल शादी के लिए तैयार हो गए। लड़कों ने एक और युवक के लिए पूछा तो बाबूलाल ने अलवर निवासी अपने रिश्तेदार गोविंदा के बेटे सतेंद्र के लिए रिश्ता तय करा दिया। लड़के अलवर गए और वहां सतेंद्र को देखकर रिश्ता पक्का कर दिया। 13 अप्रैल को दोनों परिवारों को लड़की देखने के लिए पश्चिमपुरी स्थित गायत्री मैरिज होम में बुलाया। सौंख और अलवर से लड़कों के साथ दोनों परिवार वहां पहुंचे। वहां दो लड़कियां और कुछ महिलाएं थीं। लड़कियों के पसंद आने पर गोद भराई की रस्म पूरी हुई। शादी में लेन देन की बात आने पर परिवार के गरीब होने की बात कहकर शादी का खर्च ना उठा पाने की बात कही। इसके बाद अपने जाल में फंसाकर लड़के वालों से चार लाख रुपये ले लिए। इसके बाद शादी की तिथि 18 अप्रैल तय कर दी और बारात गायत्री मैरिज होम शास्त्रीपुरम में आने के लिए कह दिया।

बाराती पहुंचे मैरिज होम में नहीं थी बुकिंग
तय तारीख को जब बाराती मैरिज होम में पहुंचे तो वहां लड़की वालों की तरफ से कोई मिला नहीं। मैरिज होम वाले से जब जानकारी की गई तो पता लगा कि उनके नाम की कोई बुकिंग नहीं थी। पुलिस को गोद भराई के दौरान खींचे गए फोटो दिखाए गए। इसके बाद फतेहपुर सीकरी चार हिस्सा क्षेत्र के चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया।