22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

62 वर्ष की उम्र में ‘गगन’ पर हौसला, 4000 किमी तक करेंगे साइकिल यात्रा

गगन का मकसद है कि जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप के धन जुटाना और स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Oct 02, 2016

 Gagan Khosla

Gagan Khosla

आगरा।
जब मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है तो उम्र किसी भी काम में बाधा नहीं होती। ऐसा कहना है 62 वर्षीय गनन खोसला का। गगन मंजिल देखकर अपनी 62 की उम्र भूल जाते हैं। बच्चों की स्कॉलरशिप को लिए गगन 4000 किलोमीटर साइकिल के सफर निकले हैं। गगन का मकसद भारत में स्पोर्ट्स को प्रमोट करना है।


जरूरतमंद बच्चों की मदद करना मकसद

गगन लेह से कन्याकुमारी तक की 4000 किमी की यात्रा पर निकले हैं। उनका मकसद लोगों को पर्यावरण को स्वस्छ बनाए रखने का संदेश देने के साथ उन जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का धन एकत्र करना है, जो मेधावी तो हैं, लेकिन पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। साथ ही भारत में स्पोर्ट्स को प्रमोट करना भी उद्देश्य है। जिससे यहां के युवा ओलम्पिक में एक या दो तीन बल्कि एक दर्जन गोल्ड मेडल जीतें।


आगरा में गगन का हुआ स्वागत
यात्रा प्रारम्भ करने करने के बाद शनिवार को आगरा पहुंचे गनन का सिंधियन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन आगरा चैप्टर ने होटल मुगल में उनका भव्य स्वागत किया। गगन भी 1974 में सिंधिया कॉलेज (ग्वालियर) से पासआउट हैं। गनन ने बताया कि इस यात्रा के लिए वह पूरी तरह हैं। जाहिर कुछ मुश्किलें भी आएंगी। लेकिन उनका मानना है कि अपने दृढ़ निश्चय से इस यात्रा को जरूरत पूरा करेंगे।


गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की चाहत

उन्होंने बताया कि इस यात्रा के जरिए वह अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराना चाहते हैं। आगरा पहुंचने पर गगन का स्वागत सिंधियन ऑल्ड बॉयज एसोसिएशन आगरा चैप्टर के पूर्व विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ किया। इस मौके पर आगरा चैप्टर के प्रसीडेंट मनीष बंसल, भरत बंसल, पवन गुप्ता, अर्जुन सारस्वत, अंकुर भार्गव आदि मौजूद थे।


ये भी पढ़ें

image