
Ganesh chaturthi 2019: गणपति बप्पा की ऐसी मूर्तियां, जो हैं बेहद खास, देखें वीडियो
आगरा। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2019) 2 सितंबर को मनाई जाएगी। भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मूर्ति घरों में स्थापित होगी और 10 दिन तक गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शहरभर में जगह जगह गणपति बप्पा की बेहद खूबसूरत मूर्तियां दिखाई दे रही हैं। तो आइये आपको बताते हैं, गणपति की कुछ खास मूर्तियों के बारे में।
ऑर्डर पर हो रहीं तैयार
गणपति बप्पा की मूर्तियों से वैसे तो बाजार अटा पड़ा है, लेकिन खास मूर्तियों को ऑर्डर पर तैयार किया जा रहा है। मूर्ति कारीगर सोरन सिंह ने बताया कि ढ़ाई फीट तक की मूर्तियां तो बाजार की डिमांड के हिसाब से तैयार होती हैं, लेकिन इससे बड़ी मूर्तियां तभी बनाते हैं, जब ऑर्डर मिलता है। उन्होंने बताया कि लोग अपनी पसंद की गणपति बप्पा की मूर्तियां तैयार कराते हैं। इसके लिए वो मूर्ति की फोटो अपने साथ लाते हैं। इसके अलावा अपने ग्रहों की हिसाब से रंग आदि का चयन भी करते हैं।
ये हैं रेट
आगरा की बात करें, तो इस बार बाहर की अपेक्षा शहर के कारीगरों की मूर्तियों ने शहर में धूम मचाई है। कारीगर शौकी ने बताया कि महाराष्ट्र या दूसरे शहरों से मूर्ति मंगाने पर वे काफी महंगी पड़ती हैं। इन मूर्तियों की डिमांड तो है, लेकिन महंगी होने के कारण इनकी बिक्री कम होती है। आगरा के मार्केट की बात करें, तो यहां पर सबसे अधिक प्रचलन में चलने वाली मूर्ति ढ़ाई फीट की है, जिसकी कीमत करीब 800 रुपये के आस पास की रहती है। वहीं सबसे कम कीमत की मूर्ति की बात करें, तो 50 रुपये और सबसे महंगी मूर्ति 10 हजार रुपये तक की आगरा के बाजार में उपलब्ध है।
Published on:
31 Aug 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
