28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक: युवती को बहाने से फ्लैट पर ले गया परिचित मित्र, नशीला प​दार्थ पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, गंभीर हालत में सड़क पर छोड़ा

— बैंकिग की कोचिंग कर रही है छात्रा।— बुधवार सुबह कोचिंग न होने पर परिचित मित्र बहाने से अपने साथ ले गया था।— देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Jan 30, 2020

rape1-1-1.jpg

demo pic

आगरा। न्यू आगरा के एक शिक्षण संस्थान से बैंकिंग का डिप्लोमा करने वाली एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय छात्रा को उसका एक मित्र बुधवार दोपहर को अपने साथ फ्लैट पर ले गया। वहां उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। हालत बिगड़ती देख वो छात्रा को भगवान टॉकीज के पास छोड़कर चला गया। गंभीर हालत में उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बहाने से फ्लैट पर ले गया था परिचित युवक
छात्रा ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर उसकी क्लास नहीं चली तो वो कोचिंग से निकलकर बाहर आयी। वहां उसे दूसरे कॉलेज में पढ़ने वाला एक परिचित युवक मिला। वह उसे बहाने से ताजगंज स्थित अपने फ्लैट पर ले गया। फ्लैट में उसके तीन अन्य साथी भी मौजूद थे। इसके बाद उन लोगों छात्रा को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। इसके बाद चारों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें: तालाब की जमीन पर रातोंरात लगा दी आंबेडकर की प्रतिमा, गांव में तनावपूर्ण माहौल, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारी

हालत बिगड़ने पर ऑटो से छोड़ गया
छात्रा ने बताया कि दुष्कर्म के कुछ समय बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी तो युवकों को डर लगा कि उसकी मौत न हो जाए। लिहाजा परिचित युवक ने अ‌र्द्ध बेहोशी की हालत में एक ऑटो में बैठाया और उसे भगवान टॉकीज के पास सड़क किनारे बैठाकर आ गया। इसके बाद कुछ राहगीरों ने उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से युवती ने अपनी सहेली को फोन कर बुलाया और घटना की जानकारी दी। छात्रा की सहेली ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया।

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस
सहेली से जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। रक्तस्राव अधिक होने से उसकी हालत काफी बिगड़ गई थी। बाद में आईजी रेंज सतीश गणेश व एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंचे और सारी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:AMU के 700 छात्रों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला!

देर रात डांस करता पकड़ा गया मुख्य आरोपी
घटना के बाद देर रात करीब 12:30 बजे पुलिस ने मुख्य आरोपी दर्श गौतम को अलीगढ़ में एक शादी में डीजे पर डांस करते हुए पकड़ लिया। बालूगंज का रहने वाला दर्श गौतम ही छात्रा को फ्लैट पर लेकर गया था। घटना को अंजाम देने के बाद दर्श अपने चार दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने गया था। उसके साथियों को भी हिरासत में लिया गया है।