19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अगर बात नहीं करोगी तो फोटो वायरल कर दूंगा’, अपहरण कर किया रेप

ताजनगरी आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दसवीं की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की गई। सिर्फ दरिंदगी ही नहीं उसकी अश्लील फोटो ली गई और वीडियो बनाया गया। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने छात्रा पर वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव भी बनाया। और धमकी दी कि अगर बात नहीं करोगी तो विडियो वायरल कर दूंगा। डर के मारे छात्रा उससे बात भी करने लगी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Suvesh shukla

Oct 18, 2023

girl student kidnapped and raped in agra

ताजनगरी आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दसवीं की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की गई। सिर्फ दरिंदगी ही नहीं उसकी अश्लील फोटो ली गई और वीडियो बनाया गया। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने छात्रा पर वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव भी बनाया। और धमकी दी कि अगर बात नहीं करोगी तो विडियो वायरल कर दूंगा। डर के मारे छात्रा उससे बात भी करने लगी।

स्कूल से किया अगवा
आरोपी लगातार छात्रा को परेशान करता रहा। उसे स्कूल से अगवा कर लिया। छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। इस बात से नाराज़ होकर आरोपी उसके घर में घुस गया। उसके बाद उसके साथ रेप करने की कोशिश की। विरोध करने पर गर्म चिमटे से उसको कई जगहों पर जला दिया। आरोपी ने छात्रा की फोटो भी वायरल कर दी। तंग आ चुकी छात्रा DCP आफिस पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत की।

स्कूल जाते समय किया था अगवा

छात्रा के घरवालों के मुताबिक 14 अगस्त को स्कूल जाते समय आरोपी ने उनकी बेटी को रोक लिया। उसको रास्ते से अगवा कर किसी परिचित के घर ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। फिर उसे स्कूल लाकर छोड़ दिया। आरोपी ने धमकी भी दी कहा अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।

16 अगस्त को फिर उठा ले गया
आरोपी ने एक बार फिर 16 अगस्त को अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे अगवा कर ले गया। उसे सूनसान जगह ले गया। वहां एक बार फिर उसके साथ दरिंदगी करने की कोशिश की। फिर उसे स्कूल छोड़कर चला गया। परिजनों ने बताया बेटी ने डर कर स्कूल छोड़ दिया।

DCP के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज

DCP के आदेश पर थाना न्यू आगरा में आरोपी के खिलाफ धारा 376, 452, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।