
आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र के बरौली अहीर में संचालित एक पब्लिक स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत परिजनों से की तो उन्होंने स्कूल पर आकर जमकर हंगामा किया। पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
स्कूल पर किया परिजनों ने हंगामा
मामला थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित बरौली अहीर मिरिंडा पब्लिक स्कूल का है। यहां पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने अभिभावक से शिकायत की। अभिभावकों ने स्कूल में आकर हंगामा किया। छात्रा के पिता का कहना है कि प्रिंसिपल का भाई इस स्कूल में लड़कियों के साथ गंदी हरकतें करता है। प्रिंसिपल की मिलीभगत होने के चलते कोई उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है। जब छात्रा ने शिकायत की तब उन्होंने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की। इस घटना के बाद से अभिभावकों की भीड़ स्कूल पहुंची और उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करने वालों को समझाबुझाकर शांत कराया। थाना ताजगंज के बरौली अहीर की इस घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। थाना प्रभारी ताजगंज से जब इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, तो उनका सीयूजी नंबर उठा नहीं।
दौड़ लगाने गया किशोर लापता
थाना ताजगंज क्षेत्र में शमशाबाद रोड स्थित अखाड़ा संचालक का पुत्र सुबह लापता हो गया। 14 वर्षीय छात्र जूनियर जिला केसरी है। परिजनों का कहना है कि वह सुबह दौड़ लगाने निकला था और फिर घर लौटकर नहीं आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बरौली अहीर चौकी प्रभारी भुवनेश दीक्षित का कहना है कि परिजनों ने बातचीत कर पूरी छानबीन की जा रही है।
Published on:
21 Apr 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
