8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पासपोर्ट के लिए अब गाजियाबाद मत जाना, पासपोर्ट आॅफिस आना

आगरा में पासपोर्ट सेवा केंद्र की सुविधा, पहले दिन 20 पासपोर्ट के लिए आवेदक बुलाए

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Feb 27, 2018

passport, agra news, Passport, Indian passport,  Ghaziabad passport kendra, Post office, Dr. Ramshankar Katheria, President of SC Commission, Passport center in Agra, Passport center Agra, Agra Passport center,Agra news, Agra latest news, Passport, Indian passport

आगरा। पासपोर्ट के लिए अब आगरावासियों को गाजियाबाद जाने की जरूरत नहीं होगी। आगरा में प्रतापपुरा स्थित प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो रहा है। पासपोर्ट बनाने के लिए आॅनलाइन आवेदन के बाद गाजियाबाद जाना पड़ता था, अब यह प्रक्रिया आगरा में ही हो जाएगी। पहले दिन 20 आवेदक पासपोर्ट के लिए बुलाए गए हैं। पासपोर्ट 20 से 25 दिन में बन जाएगा और पासपोर्ट चार साल की उम्र के बाद बनवाया जा सकता है। अभी आगरा में तत्काल पासपोर्ट की सुविधा मुहैया नहीं की गई है।

आॅनलाइन करना होगा आवेदन
पासपोर्ट के लिए आॅन लाइन आवेदन करना होता है, इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर कई कागजी खानापूर्ति पूरी करनी होती है, जिससे जल्द से जल्द पासपोर्ट बन सके। अब यह प्रक्रिया आगरा के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर हो जाएगी।

आपको चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
एक हफ्ते के अंदर नया पासपोर्ट हासिल किया जा सकेगा। पहले हफ्ते में जनरल कैटेगरी के अंदर पासपोर्ट बन सकेगा। पासपोर्ट बनवाने के लिए जो कागजात चाहिए। इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और एक एफिडेविट शामिल है।

एम-पासपोर्ट ऐप से होगा पुलिस वेरीफिकेशन
सरकार ने पुलिस वेरीफिकेशन प्रोसेस में होने वाली देरी को खत्म करने के लिए एक ऐप बनाया है। इस ऐप को एम-पासपोर्ट नाम दिया गया है। इस ऐप से पुलिस वेरीफिकेशन करने के तुरंत बाद अपनी रिपोर्ट अफसर को भेज देगी। रिपोर्ट ऑफिस को मिलने के बाद पासपोर्ट इश्यू कर दिया जाएगा।

ऐसे करें पासपोर्ट के लिए आवेदन
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आॅनलाइन व्यवस्था है। इसके लिए वेबसाइट www.pasportin-dia.gov.in पर आवेदन करना होगा। वेबसाइट से ही आवेदक को कार्यालय में आने के लिए एक स्लिप मिलेगी और उसमें तारीख देकर आवेदक को बुलाया जाएगा। सके बाद उसी तारीख पर आवेदक को कार्यालय पहुंचना होगा। वहां उसका फोटो सेवा केंद्र में ही खींचा जाएगा। उसके प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा।