15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा के राशन दुकानदारों ने की अनिचितकालीन हड़ताल, सपा ने दिया समर्थन

जिलाधिकारी के नाम सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।  

3 min read
Google source verification

image

Dhirendra yadav

Jul 21, 2017

Ration Shop

Ration Shop

आगरा। पीओएस (प्वाइंट आफ सेल) मशीन से खाद्यान्न वितरण में आ रही समस्याओं व कमीशन वृद्धि सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से जनपद आगरा के सभी कोटेदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अपनी मांगों को लेकर सभी कोटेदार आज सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जिलाधिकारी के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (एफ आर) को सौंपा गया। इस मौके पर सपा के शहर अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी मौजूद रहे।

सपा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से की वार्ता
राशन यूनियन संघ की मांगों के समर्थन में समाजवादी पार्टी आगे आयी है। महानगर अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी कोटेदारों के समर्थन में जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उनके प्रदर्शन में भाग लेकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वादा किया। सपा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से वार्ता कर राशन डीलरों की मांगों को पूरा करने की मांग की। इससे पूर्व सभी कोटेदार सुबह सपा अध्यक्ष के निवास धौलपुर हाउस पर एकत्रित हुए। यहां उन्हें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम सात सूत्रीय मांगों वाली प्रति सौपी गयी। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि राशन यूनियन की समस्याओ को सपा विधानसभा तक उठाएगी।

ये रही मांगे

ऑल फेयर प्राइज शॉप डीलर्स एसोसिएशन के ज्ञापन में पीओएस मशीनों की खामियों को दूर करने, आधार फीडिंग व अन्य खामियों को दूर करने के लिए छह माह का समय देने हेतू, कमीशन वृध्दि, डोर स्टेप डिलीवरी, गोदाम से घटतोली की शिकायत दूर करने, 2001 से 2017 तक का दस रुपये भाड़ा दिलाये जाने आदि सहित कई मांगे रखी गयी है।

मांगे पूरी न होने तक रहेगी हड़ताल

यूनियन के शहर अध्यक्ष अनिल चक्रवती ने बताया कि जब तक सरकार उनकी सात सूत्रीय मांगे नही मानती है, हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी कोटेदार माह अगस्त के चालान को जमा नही करेगा। जिससे खाद्यान्न का उठान नही होगा। चक्रवती ने कहा कि सरकार ने पीओएस मशीन लगाकर काफी सराहनीय कार्य किया है लेकिन इनमें आ रही तकनीकी खामियों के निस्तारण के लिए कोई कदम नही उठाया है। आधार फीडिंग के लिए भी समय नही दिया गया है। कोटेदारो पर एकाएक कई आदेश एक साथ थोपे जाते है। कमीशन वृध्दि पर सरकार का रुख नकरात्मक रहता है। डोर स्टेप डिलीवरी चालू नही होने के कारण दुकानदारों को अपनी कमीशन से खाद्यान्न का उठान करना पड़ता है। 70 पैसे प्रति कुंटल की कमीशन पर 60 रुपये कुंटल का भाड़ा देने के बाद बाकी के 10 रुपये निजी कर्मचारियों पर वहन हो जाते है। दुकानदारो के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है। यदि सरकार उनकी इन मांगों को पूरा नही करती है तो राशन यूनियन आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है।

कोटेदार की मौत का आरोप

यूनियन के महानगर अध्यक्ष अनिल चक्रवती ने एक कोटेदार की आकस्मिक मौत पर आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार के सुबह नगला पदी में रेवती प्रसाद की ह्दयाघात से उस समय मौत हो गयी जब वह अपनी दुकान पर राशन का वितरण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वितरण के समय रेवती प्रसाद को पीओएस मशीन में तकनीकी खराबी आ गयी थी। वही दुकान पर ग्राहकों की संख्या काफी थी। इसी के चलते कोटेदार काफी टेंशन में आ गया और उसकी मौत हो गयी। उन्होंने जिलाधिकारी से कोटेदार के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर राशन यूनियन के जिलाध्यक्ष शांति सम्राट, महानगर मीडिया प्रभारी धनवान गुप्ता, बहाबुद्दीन, पवन कुशवाह, त्रिलोक चंद अग्रवाल, दिनेश चंद अग्रवाल, मुन्ना बंसल, संतोष गर्ग, रामप्रसाद यादव, बॉबी, भोला, प्रवीण गोयल, प्रशांत दुबे, रमेश जैन, राजेन्द्र सिंह, पवन कुशवाह, बंटी, मुकेश कुमार गुप्ता, रामवीर प्रसाद गुप्ता, छीतर सिंह, पदम सिंह यादव, धारा सिंह, नेम कुमार जैन, निजाम अली, कैलाश खन्ना सहित कई मौजूद रहे।