19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी का स्थापना दिवस 24 जनवरी को ही क्यों मनाया जा रहा, राज्यपाल रामनाईक ने बताया इसका कारण

यूपी के स्थापना दिवस में भागीदारी करें आमजन- रामनाईक

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 20, 2018

Governor Ram Naik

Governor Ram Naik

आगरा। टीयर्स मंद बुद्धि संस्थान के रजत जयंती समारोह में आए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने संस्थान के शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र का और लायंस क्लब प्रयास आगरा द्वारा प्रदान की गई बस का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि यूपी के लोगों के लिए 24 जनवरी खास दिन है। इस दिन यूपी का स्थापना दिवस है। लखनऊ में बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिलेस्तर पर भी कार्यक्रम हो रहे हैं, इसमें सभी लोग भागीदार बनें।

इसलिए मनाया जा रहा स्थापना दिवस
राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि जिस प्रदेश को आज हम उत्तर प्रदेश के रूप में जानते हैं, उसका पूर्व में नाम यूनाइटेड प्रोविंस था, जो 26 जनवरी 1950 तक रहा। इसके बाद भारत सरकार ने एक गजेट नोटिफिकेशन निकाला, जो 24 जनवरी को निकाला गया था। जिसके बाद यूनाइटेड प्रोविंस का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश पड़ा। इसी दिन को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के रूप में मनाए जाने का विचार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समय में आया था, लेकिन उनकी व्यस्तता के चलते उस समय से स्थापना दिवस नहीं मनाया जा सका।

इस बार हो रहा बड़ा आयोजन
राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि इस बार ये विचार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा, तो योगी आदित्यनाथ ने इस विषय पर विचार किया और कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रखा। कैबिनेट में ये प्रस्ताव पास हो गया, जिसके बाद 24 जनवरी को इसे मनाने का निर्णय लिया गया है। 24 जनवरी को लखनऊ में बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आ रहे हैं। इस आयोजन में विभिन्न जिलों की खासियत को उकेरती वस्तुएं, जैसे कहीं का कांच का सामान प्रसिद्ध है, तो कहीं का कपड़ा, उन्हें भी रखा जाएगा, जिससे नई यूपी की शुरुआत हो सके। राज्यपाल रामनाईक ने बताया कि प्रत्येक जिले में भी यूपी के स्थापना दिवस को लेकर आयोजन होने जा रहे हैं, इसमें आमजन भी भागीदार बनें।