
Soybean Oudh Moong Rain Farmer Scientist
आगरा। ग्रामीण बैंक किसानों के साथ देहात क्षेत्र के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ आय दोगुनी करने के नुस्खे भी सिखाएगी। उद्देश्य सरकार की योजना 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में मदद का है। इसके लिए बैंक ने खाताधरकों में से 1 लाख 25 हजार परिवारों को चिन्हित किया है, जिन्हें आर्यावर्ती स्टार मिशन योजना के तहत कुटिर व लघु उद्योग के लिए (चिप्स, पापड़, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, दर्जी मूर्तिकार आदि) ट्रेनिंग के जरिए जागरूक किया जाएगा।
ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के चेयरमैन ने दी जानकारी
यह जानकारी ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के चेयरमैन एसबी सिंह ने रघुनाथ नगर स्थित बैंक में आयोजित ब्रांच मैनेजर रिव्यू मीट के दौरान दी। किसान वर्ष में लगभग 100 से 125 दिन तक ही काम करता है। यदि उनकी खेती से सम्बंधित कुटिर व लघु उद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार के दिनों को कम से कम 250 दिन किया जा सकता है। इससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। आलू की खेती करने वाले किसान व उनके परिवार चिप्स व पापड़ का रोजगार कर सकते हैं। इसके लिए बैंककर्मी तहसील दिवस में जाकर व कैम्प लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इस तरह बैंक का लक्ष्य अपने 1 लाख 25 हजार खाताधरकों की आय को 2020 तक दोगुनी करने का लक्ष्य। उन्होंने ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त दुर्घटना सह विकलांगता बीमा योजना व अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। एसबी सिंह का स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक केबी कटियार ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से सीनियर मैनेजर एससी दुबे, मनिकांत कुलश्रेष्ठ, ऋषि शर्मा, मैनेजर विशाल सिंह, एकेएस चौहान, राजेश सक्सेना, करपाल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, शिरीश चंद्र श्रीवास्तव, परमानंद शर्मा, महेश चंद शर्मा, जितेन्द्र पाल सिंह, नरेन्द्र कुमार, बीके भारद्वाज, विनोद कुमार तिवारी, संजीव गोयल, अनिल कोल, राजकुमार पचौरी, केशव सिंह, जीपी सिंह, करतार सिंह धाकरे, ब्रजेश कुमार सिंह, असोक कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
Published on:
01 Sept 2018 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
