अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि सपा परिवार में फैली रार के बाद सीएम अखिलेश यादव ने विकास रथ यात्रा के माध्यम से लखनऊ में जो भीड़ एकत्र की, उससे विपक्षियों को हौशले पहले ही पस्त हो चुके हैं, लेकिन रजत जयंती समारोह में जो भीड़ एकत्र होगी, वो यूपी चुनाव 2017 के लिए सबसे बड़ा शक्ति् प्रदर्शन होगा। खास बात यह होगी, कि सपा के इस समारोह में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ लालू प्रसाद यावद, शरद यादव, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगोड़ा और रालोद मुखिया अजीत सिंह भी होंगे।