27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस्टर एंड मिस इंडिया 2018, ​जानिए किसके नाम रहा ये खिताब

स्टार लाइफ एंटरटेनमेंट संस्था द्वारा सूरसदन में स्टार लाइफ मिस्टर एंड मिस इंडिया 2018 का ग्रैंड फिनाले भव्यतम स्वरूप में आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Apr 10, 2018

Grand Finale of Star Life

Grand Finale of Star Life

आगरा। वर्ष 2017 में दिल्ली के बाद स्टार लाइफ एंटरटेनमेंट संस्था द्वारा आगरा की जमीं पर सूरसदन में स्टार लाइफ मिस्टर एंड मिस इंडिया 2018 का ग्रैंड फिनाले भव्यतम स्वरूप में आयोजित किया गया। देश के 40 शहरों में आॅडीशन के बाद चुने गए 96 प्रतिभागियों ने इंट्रोडक्शन व इंडियन डिजायनर राउंड समेत दो राउंड में अपनी कैट वॉक, संवाद अदायगी, आत्मविश्वास, डिजायनर परिधानों व बेमिसाल सौन्दर्य का प्रदर्शन किया।

शानदार प्रदर्शन
इनमें से निर्णायक मंडल द्वारा चयनित टॉप 15 युवक युवतियों ने अगले दो राउंड में न केवल ट्रेडीशनल व एथनिक वियर्स का शानदार प्रदर्शन मदमस्त करने वाली कौटवॉक के साथ दिया, बल्कि इन्होंने जजेज द्वारा पूछे गए सवालों का भी सटीक उत्तर देकर वैचारिक सौंदर्य से भी सबको प्रभावित किया। इनके आधार पर ही इन 15 में से मिस्टर व मिस इंडिया को चुना गया। इनको क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया।

गीत संगीत का धमाल
इस दौरान चकाचोंद करती लाइटिंग, लेजर किरणें, बैक ग्राउंड म्याूजिक, डांस व सिंगिंग की बेहतरीन प्रस्तुतियों, तालियों सीटयों, आह वाह, हुस्न को नजर भरके देखने की चाह और बेमिसाल सौन्दर्य ने ऐसा समां बांधा कि सब इसमें सुध बुध भूल गए। इस प्रतियोगिता से इतर किड्स राउंड में छोटे छोटे 12 बच्चों की कैट वॉक ने भी खूब वाह वाह लूटी, इनको गिफ्ट हैम्पर्स देकर सम्मानित किया गयाफ। बीच बीच में मशहूर एलबम सिंगर आशुतोष ऋषि के मधुर गीतों पर सब झूमते रहे। समारोह में बेस्ट वॉक, बेस्ट फेस, बेस्ट इस्माइल, बेस्ट कॉन्फीडें व बेस्ट आइज समेत 12 सब टाइटिल्स भी प्रदान किए गए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि केएस आयॅल्स मुरैना के एमडी रमेश गर्ग, स्टार लाइफ के डायरेक्टर हेमंत गर्ग, अनुषा गर्ग व सुशील गोयल ने संयुक्त रूप से दीप जला कर ग्रांड फिनाले का शुभारंभ किया। टीना बहल ने संचालन किया।

प्रयासों की सराहना
गत वर्ष की मिस इंडिया शिल्पा एल लदीमत बेंगलोर, फस्र्ट रनर अप हर्षित माहेश्वरी हैदराबाद, हितेश गिलमानी व मॉडल रवी सिंह निर्णायक मंडल में शामिल रहे। वक्ताओं ने फिल्म, फैशन व मॉडलिंग के क्षेत्र में देश की युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए स्टार लाइफ एंटरटेनमेंट के प्रयासों की सराहना की। सुशील गोयल ने कहा कि इनमें से ही फिल्म व टीवी के कलाकार निकलेंगे। विजेताओं को म्यूजिक वीडियो अलबम में मौका दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को पोट फोलियो मिलेगा, जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए काम आएगा।

ये रहे विनर्स
इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद अर्चित बदरा जयपुर को, मिस्टर इंडिया तथा स्वाी सिंह दिल्ली को मिस इंडिया के खिताब से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शो डायरेक्टर खिजर हुसैन, शो प्रोडक्शन स्ट्रीट रॉकर्स, मीनाक्षी बक्शी, स्टायलिंग पार्टनर आश्मिन मुंजला व रिचा अग्रवाल, डिजायनर्स अर्जु कुमार किंशुक भादुड़ी, विक्की बहल, मुकेश, मीनाक्षी हुडा, अमित चौहान, फैशन पार्टनर साइफिल इस्माइल, फोटोग्राफर विवेक कलारिक्कल व कृष्णा राज आदि मौजूद रहे।