13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के चार साल में हुए ये बड़े काम, जिनसे देश और देशवासियों को मिली तरक्की

भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने बताया कि मोदी सरकार ने चार साल में कौन से बड़े काम किए

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

May 26, 2018

Modi government

Modi government

आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को चार साल पूरे हो चुके हैं। चार साल का जश्न भाजपाइयों द्वारा मनाया जा रहा है। ताजनगरी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने बताया कि मोदी सरकार ने चार साल में कौन से बड़े काम किए, जिससे देश को तरक्की मिली, साथ ही विदेशों में भी भारत का परचम फहर उठा।

1. नोटबंदी - 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट की बंदी की, जिसके बाद देश में बड़े पैमाने पर कालाधन, जाली नोट और आतंकवादी गतिविधियों पर विराम लगा। भारत की अर्थव्यवस्था ज्यादा बढ़ी और साफ सुथरी हो गई।

2. जीएसटी -वस्तु एवं सेवा कर मोदी सरकार ने देखा कि दुनिया के जिन देशों में ये कर लागू हो चुका है, वे देश आर्थिक तौर पर मजबूत हुए हैं। जुलाई 2017 से पूरे देश में एक ही कर जीएसटी लागू कर दिया गया।

3. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना - महिला सशक्तिकरण की दिशा में ये योजना बहुत ही सफल और लोकप्रिय साबित हो रही है। इसके तहत गरीब परिवार की महिलाओं को केन्द्र सरकार की आरे से निशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिए जाते हैं।

4. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ - कम लिंगानुपात वाले 11 राज्य और 61 अतरिक्त जिलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की गई। पहले वर्ष में जिलों में जन्म के समय लिंगानुपात में 49 फीसद बढ़ोत्तरी हुई। इस योजना से कुछ अन्य उपलब्धियों भी हासिल हुईं हैं, जिसमें बालिाकओं के स्कूल ड्राप आउट में गिरावट आई है।

5. सुकन्या समृद्धि योजना - मोदी सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना से देश की बेटी अत्मनिर्भर हुई, इससे अब देश की हर बच्ची का भविष्य सुरक्षित रहेगा। ये योजना बालिकाओं के सुनहरे और सुरक्षित भविष्य के लिए बनाई गई है।

23 ऐसी योजना जिनसे बदली सूरत
इनके अलावा मोदी सरकार 23 ऐसी योजनाएं रहीं, जिनके द्वारा देश की सूरत को बदलने का काम किया गया है, इसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान , प्रधानमंत्री आवास योजना, स्टार्ट अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, डीबीटीएल योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और न्यू पेंशन स्कीम, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री अन औषधि केन्द्र, अलसंख्यक समुदाय, प्रधानमंत्री केश लेस, गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम, डिजिटल लॉकर योजना, स्मार्ट सिटी योजना, रक्षाबंधन योजना, वन रेंक वन पेंशन स्कीम, रियल स्टेट बिल योजना, एक भारत श्रेष्ठ भारत, उजाला योजना।