13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 Gst Bill India लागू होने से मुस्लिम हो जाएंगे बेरोजगार! यकीं नहीं तो ये पढ़ लीजिये 

India में Gst Bill लागू होने के बाद सबसे बड़ा असर मुस्लिमों पर पड़ेगा, पहले नोटबंदी ने और अब GST Bill India इनकी कमर तोड़ देगी।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra yadav

Jun 29, 2017

GST Bill Effects

GST Bill Effects

आगरा। India में GST Bill लागू होने के बाद सबसे बड़ा असर मुस्लिम समाज पर पड़ेगा, पहले नोटबंदी ने इनकी कमर तोड़ी और अब GST Bill India ने । मुस्लिम परेशान हैं। ये हम नहीं खुद मुस्लिम समाज के लोग कह रहे हैं। ये वो मुस्लिम समाज है, जो काम करता है, जूते का। ये बड़े व्यापारी नहीं, बल्कि छोटे छोटे कारखाना मालिक हैं। प्रत्येक कारखाने में 30 से 40 लोग काम करते हैं। इनका कहना है कि GST के भय से आधा काम पहले ही बंद हो चुका है, लेकिन 500 रुपये के वाले जूते के बिज़नेस को भी जीएसटी के दायरे में लाने से, उनका काम पूरी तरह बंद हो जाएगा और कई मुस्लिम बेरोजगार हो जाएंगे।

ये कहना है जूता कारखाने के मालिकों का
सैय्यद पाड़ा निवासी शाबिर ने बताया कि उनका जूते का छोटा कारखाना है। उनके यहां 40 लोग काम करते हैं। नोटबंदी के बाद काम पहले से ही कम चल रहा था, लेकिन अब GST Bill India का डर सता रहा है। शाबिर ने बताया कि अभी तक 500 रुपये के जूते पर कोई टैक्स नहीं था, जिससे बचत ठीक ठाक निकल आती थी, लेकिन GST Bill लागू होने के बाद जहां ये जूता टैक्स के दायरे में आया, बचत की तो भूल ही जाएं, घर से भी पैसा लगाना पड़ जाएगा। अहमद हुसैन ने बताया कि उनका भी जूते का काम है। GST Bill Effects के डर से मार्केट से भी आॅर्डर कम मिल रहे हैं, जिसके चलते कारखाना ठप हो गया है।


ये कहते हैं कारीगर
जूता कर्मचारी फारुख ने बताया कि काम नहीं मिल रहा है। जिस जूता कारखाने में काम कर रहे थे, वो भी बंद हो गया है। मालिक बता रहा है, कि एक जुलाई के बाद अब पता चलेगा, कि काम चालू होगा या नहीं। आमिर ने बताया कि जीएसटी समझ नहीं आता है, क्या है, लेकिन इससे रोजी रोटी छिनने का डर सता रहा है। अब देखना यह है कि आखिर ये बला क्या है।

देखें वीडियो -



ये भी पढ़ें

image