14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: हनुमान बाबा का चमत्कारी मंदिर, सात शनिवार दर्शन से होती है हर मुराद पूरी, लेकिन….

हनुमान बाबा के सात मंगलवार या शनिवार लगातार दर्शन करने का सौभाग्य मिलता किसी किसी को।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Mar 30, 2018

Hanuman mandir Taal bale baba

Hanuman mandir Taal bale baba

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में फतेहपुर सीकरी के गांव सामरा में प्राचीन हनुमान बाबा का मंदिर है। यहां हनुमान जी की भव्य प्रतिमा है। मान्यता यह है कि यदि कोई भी भक्त सच्चे मन से सात शनिवार या सात मंगलवार लगातार हनुमान जी के दर्शन कर ले, तो उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है। कहा ये भी जाता है कि बहुत ही कम भक्त होते हैं, जो सात मंगलवार हनुमान बाबा के दर्शन कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा की पल्लवी फौजदार को दिया वीरता पुरस्कार

Mahavir jayanti 2018: शोभायात्रा का हुआ भव्य स्वागत, मिला ये खास संदेश

इस नाम से प्रसिद्ध है ये मंदिर
फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के गांव सामरा में स्थित यह मंदिर ताल बाले बाबा के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस मंदिर की मान्यता यह भी है कि हनुमान जी के प्रताप से स्वयं ही मनुष्य के शरीर से भूत प्रेत अपना प्रकोप हटा लेते हैं।

ये भी पढ़ें -

प्रेमजाल में फंसाकर बेसहारा युवती से गहने ठगे, फिर सुनसान जगह पर बंदी बनाकर शोषण करता रहा शादीशुदा युवक

इस तरह पहुंचे यहां दर्शन करने
यदि आप ताल बाले बाबा के इस मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, तो रास्ता बेहद ही आसान है। आगरा से फतेहपुर सीकरी से होते हुए इस मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। फतेहपुर सीकरी से इस मंदिर के लिए जीप और आॅटो चलते हैं। इस मंदिर के महंत ने बताया कि 1 हजार से भी अधिक वर्ष पुराना यह मंदिर है। इस मंदिर में जितने भी भक्त आते हैं, हनुमान बाबा किसी को निराश होकर नहीं लौटाते हैं।

ये भी पढ़ें -

हनुमान जयंती विशेषः इस मंदिर में स्वयं प्रकट हुए थे एक आंख वाले हनुमान, अब भी दिखाते हैं कई चमत्कार