
Hanuman mandir Taal bale baba
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में फतेहपुर सीकरी के गांव सामरा में प्राचीन हनुमान बाबा का मंदिर है। यहां हनुमान जी की भव्य प्रतिमा है। मान्यता यह है कि यदि कोई भी भक्त सच्चे मन से सात शनिवार या सात मंगलवार लगातार हनुमान जी के दर्शन कर ले, तो उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है। कहा ये भी जाता है कि बहुत ही कम भक्त होते हैं, जो सात मंगलवार हनुमान बाबा के दर्शन कर पाते हैं।
ये भी पढ़ें -
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा की पल्लवी फौजदार को दिया वीरता पुरस्कार
इस नाम से प्रसिद्ध है ये मंदिर
फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के गांव सामरा में स्थित यह मंदिर ताल बाले बाबा के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस मंदिर की मान्यता यह भी है कि हनुमान जी के प्रताप से स्वयं ही मनुष्य के शरीर से भूत प्रेत अपना प्रकोप हटा लेते हैं।
ये भी पढ़ें -
इस तरह पहुंचे यहां दर्शन करने
यदि आप ताल बाले बाबा के इस मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, तो रास्ता बेहद ही आसान है। आगरा से फतेहपुर सीकरी से होते हुए इस मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। फतेहपुर सीकरी से इस मंदिर के लिए जीप और आॅटो चलते हैं। इस मंदिर के महंत ने बताया कि 1 हजार से भी अधिक वर्ष पुराना यह मंदिर है। इस मंदिर में जितने भी भक्त आते हैं, हनुमान बाबा किसी को निराश होकर नहीं लौटाते हैं।
ये भी पढ़ें -
Published on:
30 Mar 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
