आगरा। दहतोरा निवासी हरिकिशन लोधी ने लोधी समाज की चिन्तन बैठक में लोधी समाज के नेताओं को लपेटा। उन्होंने कहा- लोधियों की राजधानी कलाल खेरिया है। लकावली है। यहां की सड़क ऐसी है कि जहाज चल सकते हैं। फिर सीधे-सीधे शब्दों में कहा कि जब आप एक सड़क ठीक नहीं करा सकते हैं, तो समाज का क्या भला करेंगे। यह भी ऐलान किया कि जो समाज के साथ गद्दारी करेगा, उसके साथ हम डबल गद्दारी करेंगे। उन्होंने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बारे में कुछ कहा तो भारतीय जनता पार्टी का महानगर उपाध्यक्ष बबलू लोधी ने खड़े होकर विरोध किया। यह बैठक लोकसभा चुनाव 2019 में लोधी समाज की भूमिका पर बुलाई गई थी। हैवंस गार्डन, ताजनगरी फेस-2 में बैठक हुई थी। इसमें पूरे आगरा से लोग आए। उन्होंने कहा कि समाज की आदत नहीं है गुलामी करना, लेकिन बड़े नेता सिखा देते हैं। बबलू लोधी ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई के बाद लोधी समाज को बाबूजी कल्याण सिंह के नाम से जाना जाता है।