25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 Hariyali Teej से पहले खनकीं हाथों में हरी हरी चूड़ियां

Sawan की गीतों पर खूब झूमी महिलाएं, Hariyali Teej पर आधारित गीतों पर नृत्य की झंकार थी तो दूसरी और मजेदार प्रतियोगिताएं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Jul 20, 2017

Hariyali Teej 2017 Celibrated by Lions Club's Kohi

Hariyali Teej 2017 Celibrated by Lions Club's Kohinoor

आगरा। मेहंदी से रचे हाथ, होठों पर लाली, खनकती चूड़ियों से भरे हाथ लहरिया और चुनरी के रंग बिरंगे परिधान और माथे पर गोटा पत्ती का स्पेशल बोड़ला। जाहिर है इस साज श्रृंगार से सजने के बाद Teej Festival के मौके पर हर महिला कोहिनूर की तरह चमकती नजर आ रही थी। मौका था कोहिनूर क्लब (लायन्स क्लब) के तीज का, जिसे महिलाओं ने उत्साह और उमंग के साथ गांधी नगर स्थित उदिपि हॉल में मनाया।
Hariyali Teej
राजस्थानी लुक में सजी महिलाएं
राजस्थानी लुक में सजे कार्यक्रम स्थल पर कुछ खास अंदाज में सभी सदस्याओं का स्वागत क्लब की अध्यक्ष अशु मित्तल ने किया। गोटा पत्ती के स्पेशल झुमके, बोड़ला व हार सभी महिलाओं के दिए गए। इसके बाद शुरू हुआ फुल टॉस मस्ती का सिलसिला। एक तरफ सावन और Hariyali Teej पर आधारित गीतों पर नृत्य की झंकार थी तो दूसरी और मजेदार प्रतियोगिताएं। किसी को चूड़ी से गोला बनाकर उसमें ज्यादा से ज्यादा बिंदी लगानी थी तो किसी को मेहंदी के कोन से कुछ क्रिएटिविटी के साथ हैप्पी तीज लिखना था।

मोहे रंग दे लाल
अशु मित्तल ने मोहे रंग दे लाल...बबिता चौहान ने बिंदिया चमकेगी... उषा अग्रवाल ने मैंने पायल जो छनकाई...राशि ने तारा जरी गोटा वाली चूनर...पर डांस किया। इस दौरान मुख्य रूप से क्लब की सचिव उषा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, बबिता चौहान, मीनू कपूर, रीना गर्ग, राधा तोमर, प्रगति, प्रीति अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।