अशु मित्तल ने मोहे रंग दे लाल...बबिता चौहान ने बिंदिया चमकेगी... उषा अग्रवाल ने मैंने पायल जो छनकाई...राशि ने तारा जरी गोटा वाली चूनर...पर डांस किया। इस दौरान मुख्य रूप से क्लब की सचिव उषा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, बबिता चौहान, मीनू कपूर, रीना गर्ग, राधा तोमर, प्रगति, प्रीति अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।