17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#HariyaliTeej2019 हरियाली तीज पर खूब गाये मल्हार, कुछ इस अंदाज में सजी धजी दिखीं महिलाएं, देखें वीडियो

मायके पहुंची रश्मि शर्मा 20 साल बाद झूले पर बैठींमहिलाओं ने बताया कि क्यों महत्व रखता है ये त्योहार

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 03, 2019

Hariyali Teej 2019

Hariyali Teej 2019

आगरा। हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जगनेर रोड स्थित शिव नगर की महिलाओं ने व्रत रख अपने सुहाग की दीर्घ आयु की कामना की। हरे परिधानों व आभूषणों को धारण कर महिलाओं ने हरे भरे पेड़ों पर झूला डाल खूब मल्हारें गायीं।

ये भी पढ़ें - जाट का बेटा हूं, दुश्मन का सीना छलनी न कर दूं तो कहना...

संस्कृति न भूले युवा पीढ़ी
हरियाली तीज मनाने अपने मायके पहुंची रश्मि शर्मा कहती हैं कि करीब बीस साल बाद वह झूले पर झूली हैं। हरियाली तीज के त्योहार की संस्कृति को आज की पीढ़ी भूलती जा रही है। गीत मल्हारों व इस त्योहार की मान्यता से आधुनिक बच्चे अनजान हैं। गीत संगीत की मस्ती व त्योहारों की महत्ता से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए झूले की मस्ती व गीत मल्हार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री चाहर कहती हैं कि सावन का महीना महिलाओं में एक अनूठी उमंग भरता है। महिलाएं सावन में महीने में मायके में जाने को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं।

ये भी पढ़ें - लाश का इलाज करने के आरोप में अस्पताल का ICU और Doctor का केबिन सील, देखें वीडियो

इसलिए मनाते हैं हरियाली तीज
सोलह श्रृंगार से सुसज्जित निशा ने बताया कि भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने हरियाली तीज का व्रत रखा था और उनकी मनोकामना पूर्ण हुई थी। तभी से हिन्दू धर्म को मानने वाली अविवाहित महिलाएं अच्छे वर की कामना के लिए शिव पार्वती की आराधना करती हैं। सुहागिन अपने सुहाग की दीर्घ आयु के लिए यह व्रत रखती हैं। हालांकि हरे भरे पेड़ों की घटती संख्या के चलते आधुनिक उपकरणीय झूलों ने अपनी जगह बना ली है। अब बहुत कम इलाके ऐसे देखने को मिलते हैं, जहां पेड़ों पर झूले डाल लोग हरियाली तीज का आनन्द लेते हैं।

ये भी पढ़ें - यूपी से बड़ी खबरः महिला के गले में दुपट्टा डालकर पूरे गांव में घुमाया, देखें Video