20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति के अवसर पर यहां लगा स्वास्थ्य शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

दिल्ली के सुविख्यात डॉ. अर्जुन खन्ना ने प्रातः 8:00 बजे से ही मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 14, 2018

Health camp on Sankranti 2018

Health camp on Sankranti 2018

आगरा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आगरा विकास मंच द्वारा जगदंबा मेडी केयर जयपुर हाउस आगरा में श्वास एवं दमा जांच एवं जागरूकता महाशिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 400 से भी अधिक संख्या में मरीजों ने जांच एवं डॉक्टरों से परामर्श लिया। विशेष रुप से इस महाशिविर में दिल्ली के सुविख्यात डॉ. अर्जुन खन्ना ने प्रातः 8:00 बजे से ही मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की।

श्वांस के मरीजों को मिली मशीन
इस शिविर में डायबिटीज पायरोमीटर एवं श्वांस से संबंधित अन्य जांचें निशुल्क की गईं एवं दवाइयों का वितरण किया गया। करीब 100 पीड़ित मरीजों को 650 रुपये कीमत वाली इन हेल करने वाली मशीन का निशुल्क वितरण किया गया।लगभग सो मरीजों का निशुल्क एक्स रे, राज एक्स रे क्लिनिक द्वारा एवं डॉ. अंशुल धमीजा ने चयनित मरीजों का इकोग्राफी की सेवा प्रदान की। मरीजों को स्वल्पाहार वितरण की व्यवस्था जयराम दास ने की।

इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं
इस महा शिविर में डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. अरुण जैन, डॉ. अंशुल धमीजा, नेत्रदान प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजकुमार जैन, हार्ट मिशन के प्रभारी सुशील जैन सीए, सुशील जैन, अरुण अग्रवाल सीए, जयरामदास, प्रभात गुप्ता, शुभम सोनी, संतोष सिसोदिया, नीरज ,पंकज ,सचिन आदि ने अपना सहयोग एवं सेवाएं प्रदान की।

कार्यक्रम में पहुंचे विधायक
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा उत्तर के विधायक जगन प्रसाद गर्ग पहुंचे। उन्होने ने इस महाशिविर की प्रशंसा की एवं सफलता की कामना की। मंच अध्यक्ष अशोक जैन सीए ने बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित मरीजों का आभार प्रकट किया। आगुंतक अतिथियों का स्वागत डॉ. बीके अग्रवाल ने किया। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील शर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें -

मकर संक्रांति पर दान महोत्सव का हुआ आयोजन, वनवासियों को मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ें -

श्रीमद् भागवत कथा में आज कुछ अलग ही था नजार, कुछ इस तरह झूम उठे भक्त, देखें वीडियो