16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: जामा मस्जिद मामले में देवकी नंदन की याचिका पर अब 11 जुलाई को सुनवाई, सीढ़ियों के नीचे श्रीकृष्ण की मूर्ति होने का दावा

Agra Jama Masjid Case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट ने कोर्ट में 11 मई को याचिका दर्ज कराई थी। इस याचिका पर कोर्ट ने जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी, छोटी मस्जिद, दीवान ए खास, जहांआरा मस्जिद, आगरा किला, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ और श्री कृष्ण सेवा संस्थान को नोटिस भेज कर अपना जवाब दाखिल करने को बुलाया था।  

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Aniket Gupta

May 31, 2023

Agra Jama Masjid Case

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर

Agra Jama Masjid Case: आगरा के जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति होने का दावा करते हुए कथावाचक देवकी नंदन की बनाई हुई श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट ने कोर्ट में 11 मई को याचिका दर्ज कराई थी। इस याचिका पर कोर्ट ने जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी, छोटी मस्जिद, दीवान ए खास, जहांआरा मस्जिद, आगरा किला, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ और श्री कृष्ण सेवा संस्थान को नोटिस भेज कर अपना जवाब दाखिल करने को बुलाया था। बता दें कि आज मामले की सुनवाई के दौरान भेजे गए नोटिस में से सिर्फ दो लोगों ने नोटिस को स्वीकार करते हुए कोर्ट में पेश हुए। वहीं दूसरे पक्ष कोई पैरोकार ने कोर्ट में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। नोटिस मामले में अमीन से रिपोर्ट मांगी गई है और साथ ही मामले की अगली सुनवाई अब 11 जुलाई को तय की गई है। वादी मनोज पांडे ने अदालत की तरफ से दी गई सुनवाई की अगली तारीख को सर्वे का आदेश देने की उम्मीद जताई है। बता दें कि इस मामले की सुनवाई सीनियर जज भारतेन्दु प्रकाश कर रहे हैं।

आगे की अपडेट के लिए जुड़े रहें
इस खबर में अभी इतनी ही जानकारी आई है। हम नई जानकारियों के आते ही इस खबर को अपडेट करते जाएंगे। पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।

पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं ब‌‌ल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।

अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।