आगरा। लश्कर ए तैयबा के नाम से श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आगरा मंडल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आगरा में रेलवे स्टेशन पर ग्रांड चेकिंग हुई। कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग की। प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा जम्मू एंड कश्मीर के एरिया कमांडर मौलाना अंबू शेख के नाम से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। आगरा में ताजमहल के पास भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है।