
High security number plates
आगरा। आप कहीं भी जा रहे हैं, तो सबसे बड़ी टेंशन होती है, कि आपका वाहन सुरक्षित है कि नहीं, लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हाईटेक सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन चोरी पर ब्रेक लगेगी। जल्द ही आपके वाहनों पर ये नई नंबर प्लेट नजर आएगी। परिवहन विभाग ने हाईटेक नंबर प्लेट तैयार करा ली हैं। ये नंबर प्लेट एल्युनियम की होगी, जिसमें विशेष लॉक होगा। इस नंबर प्लेट को न बदला जा सकेगा और नाहीं तोड़ा जा सकेगा। खास बात ये है कि ये नंबर प्लेट बाजार से भी नहीं बदली जा सकेगी।
सात अंक का यूनिक नंबर होगा इस प्लेट पर
आरटीओ अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा तैयार कराई जाने वाली इस हाईटेक नंबर प्लेट पर सात नंबर का एक यूनिक नंबर होगा। खास बात ये है कि हर प्लेट पर ये यूनिक नंर अलग होगा। प्लेट पर एक होलोग्राम भी बना होगा, जिस पर वाहन का चेसिस नंबर और इंजन नंबर भी लिखा होगा।
नंबर को बदलना बेहद मुश्किल
इस नंबर प्लेट से नंबर बदलना बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि इस प्लेट पर नंबर प्रेशर से लिखे जाएंगे। ये नंबर उभरते हुए होंगे, जिनको बदला नहीं जा सकेगा। इस प्लेट में मौजूद विशेष लॉक को स्नैप लॉक से विभाग से कनैक्ट कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने से चौराहों पर लगे कैमरे आसानी से रीडिंग कर पाएंगे। ऐसा होने पर अपराधियों पर लगाम कसी जा सकेगी।
वाहन चोरी पर लग सकेगी लगाम
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी। इस नंबर प्लेट पर पर बार कोर्ड होगा, उस पर वाहन की पूरी डिटेल दर्ज होगी। वाहन का बार कोड और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का बार कोड एक ही होगा। उसे अलग नहीं किया जा सकेगा। इस तरह नंबर प्लेट को बदला नहीं जा सकेगा, क्योंकि दूसरी नंबर प्लेट लगाने पर बार कोड आरटीओ से ही प्राप्त करना होगा।
Published on:
10 Jul 2019 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
