
Indresh Kumar
आगरा। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (FANS) के तत्वावधान में हिमालय-हिन्द महासागर राष्ट्र समूह (Himalaya Hind mahasagar rashtra samuh) के 54 देशों के बुद्धजीवियों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आगरा के होटल ताज कनवेंशन सेंटर में चल रहा है। 29 सितम्बर को दूसरा दिन है। दोपहर में समापन होगा। 9 बजे से 11 बजे तक तीसरा सत्र, 11.30 से 1.30 तक चतुर्थ सत्र होगा। इसके बाद मंच के संरक्षक डॉ. इन्द्रेश कुमार निष्कर्ष पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें
तीसरा सत्र
तीसरे सत्र में 54 देशों के विज्ञान और तकनीक पर चर्चा की जाएगी। नई दिल्ली से आए वैज्ञानिक डॉ. राजीव नयन, डीआरडीओ के पूर्व महानिदेशक डॉ. सुदर्शन कुमार, साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञ राजीव शेखर मूर्ति और जितेन जैन के व्याख्यान होंगे। डॉ. राजीव नयन अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़ें
चतुर्थ सत्र
चतुर्थ सत्र में मौसम परिवर्तन, पर्यावरण, पारिस्थितकी और इनके संरक्षण पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (FANS) के संरक्षक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. इन्द्रेश कुमार अध्यक्षता करेंगे। लद्दाख इंटरनेशनल सेंटर के अध्यक्ष और किर्जिगिस्तान के पूर्व राज्यपाल पी स्टोबदन, नई दिल्ली के उत्तम कुमार सिन्हा और डॉ. मंजू पटारिया के व्याख्यान होंगे। इसके साथ ही समापन होगा।
यह भी पढ़ें
चतुर्थ सत्र के साथ होगा समापन
राष्ट्रीय जागरण मंच के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रजनीश त्यागी, मंच के आगरा चैप्टर के संरक्षक पूरन डावर, ब्रिगेडियर मनोज कुमार, आईपीएस हरभजन सिंह, कर्नल यूसी दुबे, आगरा चैप्टर के अध्यक्ष अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, उपाध्यक्ष कर्नल जीएम खान, प्रो. राजीव उपाध्याय, रवीन्द्रपाल सिंह टिम्मा, महासचिव इंजीनियर दिवाकर तिवारी, सचिव संदीप अरोरा, विवेक खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष एडवोकेट अनिल वर्मा, डॉ. अमी आधार निडर, ठाकुर पवन सिंह, विशाल कुलश्रेष्ठ, डॉ. पंचशील शर्मा, इंजीनियर राजीव शर्मा, अन्नू दुबे और वैभव अग्रवाल ने बताया कि चतुर्थ सत्र के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन होगा।
यह भी पढ़ें
Published on:
29 Sept 2019 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
