19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां होली खेलने आते हैं भगवान शिव

सगे संंबंधियों के साथ होली खेलने में तो आनंद आता ही है, अगर भगवान के साथ होली खेलने के मौका मिले तो क्या कहने। आगरा में भगवान शिव के साथ भक्त होली खेलते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Mar 22, 2016

Holi With Shiv

Holi With Shiv

आगरा।
होली के रंगों के साथ भगवान शिव शंकर खुद भक्तों के साथ होली खेलते हैं। रावत पाड़ा स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव चांदी के डोले में सवार होकर होली के अवसर पर भक्तों को आर्शीवाद देने पहुंचते हैं। महादेव के साथ हजारों की संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। भोले बाबा के साथ सभी भक्त होली का आनंद उठाते हैं।


यहां से निकलता है भोले बाबा का डोला

श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने बताया कि होली के अवसर पर 23 मार्च को श्री मनकामेश्वर मंदिर से बाबा का डोला निकलेगा। बाबा चांदी के रथ में सवार होकर, रावत पाड़ा से दरेसी नंबर एक, दरेसी नंबर दो छत्ता बाजार का भ्रमण करते हुए वापस मनकामेश्वर मंदिर पहुंचते हैं। यात्रा के दौरान भक्त भोले बाबा के साथ फूल, इत्र और गुलाल की जमकर होली खेलते हैं।


भांग के नशे में भोले बाबा के संग झूमते हैं भक्त

श्रीमनकामेश्वर मंदिर के होलिका महोत्सव का मुख्य आकर्षण है एक चैपाई। कहते हैं भांग ही के लड्डू पेड़ा, भांग ही की भाजी, भांग ही के पीवे खप्पर, भांग ही से राजी। इस चैपाई के अनुरूप शिव भगवान और उनके प्रिय भक्तों के लिए भांग की ठंडाई। भांग के मंगोड़े, पकोड़े बनवाए जाते हैं। भगवान शिव को भांग की ठंडाई का भोग लगाया जाता है, जिसके बाद भक्त अपने स्वेच्छा अनुसान भांग के इस प्रसाद को भी ग्रहण करते हैं।

ये भी पढ़ें

image