26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठी शान के लिए नंदिनी की हत्या

 प्रेमी के साथ मथुरा से परिजन बेटी को लेकर घर आ गए और यहां उन्होंने उसकी हत्या कर दी। 

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Sep 11, 2017

up police

honour killing in agra tajganj police station

आगरा। आगरा में झूठी शान के लिए हत्या का एक और मामला सामने आया है। प्रेमी के साथ मथुरा से परिजन बेटी को लेकर घर आ गए और यहां उन्होंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस को हत्या की खबर प्रेमी से मिली थी। पुलिस ने पहुंचकर देखा, तो श्मशान पर जलता शव देखा। उसके बाद उस शव को कब्जे में लिया गया।

टॉर्चर कर रहे थे परिजन
घटना थाना ताजगंज क्षेत्र की कोटली बगीची की है। यहां गायत्री गार्डन के पास रहने वाले भारतवीर चाहर की की बेटी नंदिनी के मथुरा लक्ष्मीनगर निवासी भूपेंद्र ठाकुर से प्रेम संबंध थे। नंदिनी चार सितंबर को प्रेमी के पास मथुरा पहुंच गई। भूपेंद्र ने उससे उसे शादी करने की बात कहकर समझाया और लौटा दिया, तभी से परिजन उसको टॉर्चर कर रहे थे। दो दिन पहले नंदिनी ने प्रेमी भूपेंद्र को फोन पर इसकी जानकारी दी।

परिजनों को भूपेंद्र ने दी जानकारी
युवती जाट समाज से थी और उसका प्रेमी ठाकुर समाज से। दोनों की जाति अलग होने कारण युवती के परिजन शादी को तैयार नहीं थे। रविवार रात 10.30 बजे किसी ने भूपेंद्र को नंदिनी की हत्या की जानकारी फोन पर दी। उसने यह भी बताया कि अब परिजन लाश जलाने ले जा रहे हैं। प्रेमी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सीओ सदर उदयराज सिंह, इंस्पेक्टर ताजगंज राजा सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। युवती के घर के दरवाजे खुले थे, लेकिन घर में कोई नहीं था। महिलाएं और बच्चे भी भगा दिए थे। पुलिस ने श्मशान घाट जाकर देखा, तो युवती का शव 95 फीसद जल चुका था। पुलिस ने चिता पर पानी डालकर आग बुझाई और शव के अवशेष कब्जे में ले लिए।

प्रेमी ने लगाए आरोप
वहीं प्रेमी भूपेंद्र का कहना है कि नंदिनी के पास मोबाइल नहीं था। उसने किसी के मोबाइल से दो दिन पहले फोन किया था। बताया था कि मथुरा से लौटकर घर पहुंचने के बाद परिवार वाले उसे पीट रहे हैं। उसके भाई और ताऊ के बेटे उसे टॉर्चर कर रहे हैं। हाथ-पैर बांधकर उसको डंडों से पीटते हैं और करंट भी लगाया जाता है। उसने यह भी आशंका जताई थी कि परिजन उसे मार डालेंगे।

परिजन हुए फरार
वहीं इंस्पेक्टर उदयराज सिंह ने बताया कि परिजन घर से फरार हैं। आशंका है कि उन्होंने युवती की हत्या की है। पुलिस अपनी ओर से सभी घरवालों के खिलाफ हत्या और सुबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज करेगी। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image