22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले लोन लेकर बिकवाया मकान, अब पत्नी को छोड़ गया शौहर, दोस्तों ने रखी यह डिमांड

आगरा में एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के नाम पर लाखों का कर्ज ले लिया और पत्नी को छोड़कर अलग रहने लगा है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Mar 30, 2023

shauhar.jpg

पत्नी ने शौहर और उसके दोस्तों पर मुकदमा दर्ज कराया है

आगरा के थाना सदर के शहीद नगर क्षेत्र में एक युवक अपनी पत्नी और 16 माह के बच्चे को किराए के मकान में छोड़कर अलग रहने लगा है। आरोप है की दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के नाम पर कर्जा लेकर खर्च कर दिया और कर्ज चुकाने में पीड़िता का मकान भी बिक गया है। अब पति के दोस्त उसे गलत काम करने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

अकेले रहकर घुट रही है युवती
शहीदनगर निवासी आसमा शाहीन ने बताया की उसका पति हारून 27 दिसंबर 2021 को उसे किराए के मकान में छोड़कर अलग रह रहा है। पति के दोस्त फहीम और नदीम उसके घर आकर गाली गलौच करते हैं। पति अधिकतर शराब पीकर कुछ देर के लिए घर आता है और मारपीट करता है। कई बार वो बच्चे को छीनकर ले जाने का प्रयास भी कर चुके हैं।

पीड़िता को बना दिया कर्जदार
पीड़िता ने बताया की उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। शादी से पहले पति ने दो लाख रुपए अपने दोस्त नदीम को दिलवाए और फिर तीन लाख फहीम को दिलवाए। पीड़िता ने जैसे तैसे कर्जा चुकाया। इसी बीच पति और उसके दोस्तों ने उसके नाम से कर्ज ले लिया। किस्त जमा न करने पर वारंट इश्यू हो गए। मकान बिक गया और फिर उन लोगों ने मिलकर उसके जेवर गिरवी रख कर बैंक से लोन ले लिया।

दोस्त कर रहे गलत काम की डिमांड

पीड़िता ने बताया की पति के दोस्त बुरी नियत से जमानत करवाने का लालच देकर गलत बातें करते हैं। मुझसे उनके साथ रहकर एक बच्चा और पैदा करने की कहते हैं, पति को शराब पिलाकर उससे मारपीट करवाते हैं। आरोपी उसे जान से मारकर बच्चा छीन लेने की बात कह रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर पति और उसके दोस्तों पर मुकदमा दर्ज किया है।