
पत्नी ने शौहर और उसके दोस्तों पर मुकदमा दर्ज कराया है
आगरा के थाना सदर के शहीद नगर क्षेत्र में एक युवक अपनी पत्नी और 16 माह के बच्चे को किराए के मकान में छोड़कर अलग रहने लगा है। आरोप है की दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के नाम पर कर्जा लेकर खर्च कर दिया और कर्ज चुकाने में पीड़िता का मकान भी बिक गया है। अब पति के दोस्त उसे गलत काम करने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
अकेले रहकर घुट रही है युवती
शहीदनगर निवासी आसमा शाहीन ने बताया की उसका पति हारून 27 दिसंबर 2021 को उसे किराए के मकान में छोड़कर अलग रह रहा है। पति के दोस्त फहीम और नदीम उसके घर आकर गाली गलौच करते हैं। पति अधिकतर शराब पीकर कुछ देर के लिए घर आता है और मारपीट करता है। कई बार वो बच्चे को छीनकर ले जाने का प्रयास भी कर चुके हैं।
पीड़िता को बना दिया कर्जदार
पीड़िता ने बताया की उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। शादी से पहले पति ने दो लाख रुपए अपने दोस्त नदीम को दिलवाए और फिर तीन लाख फहीम को दिलवाए। पीड़िता ने जैसे तैसे कर्जा चुकाया। इसी बीच पति और उसके दोस्तों ने उसके नाम से कर्ज ले लिया। किस्त जमा न करने पर वारंट इश्यू हो गए। मकान बिक गया और फिर उन लोगों ने मिलकर उसके जेवर गिरवी रख कर बैंक से लोन ले लिया।
दोस्त कर रहे गलत काम की डिमांड
पीड़िता ने बताया की पति के दोस्त बुरी नियत से जमानत करवाने का लालच देकर गलत बातें करते हैं। मुझसे उनके साथ रहकर एक बच्चा और पैदा करने की कहते हैं, पति को शराब पिलाकर उससे मारपीट करवाते हैं। आरोपी उसे जान से मारकर बच्चा छीन लेने की बात कह रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर पति और उसके दोस्तों पर मुकदमा दर्ज किया है।
Published on:
30 Mar 2023 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
