17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल न मिलने पर नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, खुद बिल बनाइए और जमा करिए

बिजली का बिल न मिलने पर दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें इसलिए ट्रस्ट बिलिंग योजना शुरु की गई है। वीडियो के जरिए सीखिए कैसे स्वयं बनाएं बिल और जमा कराएं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Sharma

Jul 13, 2017

Electricity Bill

Electricity Bill

आगरा।
मेन टू मेन कनेक्शन, भ्रष्टाचार और उपभोक्ताओं की परेशानी दूर करने की दिशा में बिजली विभाग में बदलाव और प्रयोग का दौर जारी है। इसी कड़ी में पॉवर कॉर्पोरशन ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपना बिजली का बिल स्वयं बना सकता है और ऑनलाइन या काउंटर भुगतान कर सकता है।


विडिय़ो के जरिए सीखें 'ट्रस्ट बिलिंग' योजना उपयोग




'ट्रस्ट बिलिंग' सेवा से मिलेगी राहत

इस सर्विस को 'ट्रस्ट बिलिंग' का नाम दिया गया है। हालांकि ट्रस्ट बिलिंग योजना की शुरुआत भाजपा सरकार बनने के बाद 2 जून 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के द्वारा की गई थी लेकिन अभी ज्यादातर देहात सहित शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता भी इस योजना से अनभिज्ञ हैं। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम क्षेत्र यानि 21 जिलों में योजना का लाभ अब तक केवल 30 उपभोक्ताओं द्वारा लिया गया है। इस संबंध में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एसके वर्मा ने बताया कि ट्रस्ट बिलिंग योजना उपभोक्ता के लिए बेहद लाभकारी है। बिल न मिलने की समस्या का निदान है और समय की बचत है। प्रबंध निदेशक कहते हैं कि उपभोक्ता इस योजना को लेकर जागरुक हों और ज्य़ादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ लें।




जानिए किस तरह उठाएं ट्रस्ट बिलिंग सेवा का लाभ


A-

1-
सर्व प्रथम
http://www.uppcl.org/en
वेबसाइट खोलें


2-
ग्रामीण उपभोक्ताओं को स्वयं बिल भुगतान सुविधा का शुभारंभ पर क्लिक करें


3-
होम पेज पर लॉगइन पर क्लिक करें


4-
लॉगइन पेज पर यूजर आईडी व पासवर्ड भरें


B-

1-यदि आप रजिस्टर उपभोक्ता नहीं हैं तो पहले रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें


2-उपभोक्ता अपने बिल पर छपे बारह अंकों की खाता संख्या भरें


3-सर्विस कनेक्शन नंबर भरें


4-पासवर्ड-कनफर्म पासवर्ड भरें


5-पूरा नाम


ये भी पढ़ें

image
6-मोबाइल नंबर


7-प्राइमरी ईमेल


8-सीक्रेट क्विस्चन


9-सीक्रेट आंसर भरें


10-यदि एसएमएस या ईमेल द्वारा बिल अलर्ट चाहते हैं तो सही का निशान लगाएं


संबंधित खबरें

11-इमेज वेरीफिकेशन भरिए


12-टर्म एण्ड कंडीशन पर सही का निशान लगाइए


13-सेव पर क्लिक करिए


14-इसके बाद बेरीफिकेशन लिंक आपके ईमेल व मोबाइल पर जाएगा


15-वहां पर क्लिक करें आपका रजिस्ट्रेशन एक्टिवेट हो जाएगा


C

1-लॉगइन पेज पर अपना यूजर आईडी पासवर्ड भरिए


2-जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें


3-ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जाएगा उसे भरें और लॉग इन पर क्लिक करें


4-लॉगइन के उपरांत उपभोक्ता के पुराने बिल का विवरण आ जाएगा


5-सर्विस कवनेक्शन पर क्लिक करें


6-सेल्फ बिल जेनरेट पर क्लिक करें


7-वर्तमान रीडिंग व रिकॉर्डिड डिमांड भरें और समिट पर क्लिक करें


8-बिल श्रजित होने पर उपभोक्ता अपने बिल को व्यू बिल पर क्लिक कर देख सकता है।


9-इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें या काउंटर पर जा कर बिल जमा कर सकते हैं।



ये भी पढ़ें

image