22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू मच्छरों से बचना है, तो करें ये उपाय

डेंगू फैलाने वाले घातक मच्छरों से बचाव के लिए प्रभावशाली उपाय।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 24, 2017

Odomos Mosquito Repellents

Odomos Mosquito Repellents

आगरा । यदि आपको डेंगू के मच्छरों से बचना है, तो कुछ जरूरी उपाय करने होंगे। इनसे बचने के लिए सबसे प्रभावशाली तरीका दिया है मॉस्किटो रिपेलेंट ब्रॉड डाबर ओडोमॉस ने। कंपनी की ब्रांड प्रबंधक प्रिया भट्ट ने बताया कि अब घरों के अंदर भी डेंगू फैलाने वाले मच्छरों से सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रदान करेगा डाबर ओडोमॉस। उन्होने बताया कि एक प्रतिष्ठित एनएबीएल द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार डाबर ओडोमॉस लिक्विड वेपोराइजर और कॉइल की तुलना में डेंगू फैलाने वाले घातक मच्छरों के खिलाफ 30 प्रतिशत अधिक सुरक्षा प्रदान करता है।

ये हुआ अध्ययन
इस अध्ययन के बारे में बताते हुए ब्रांड प्रबंधक ओडोमास डाबर इंडिया लिमिटेड प्रिया भट्ट ने कहा अध्ययन से पता चला है कि डाबर ओडोमॉस क्रीम डेंगू फैलाने वाले ऐडिस ऐजिप्टी मच्छरों से सर्वश्रेष्ठ 99.98 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करता है। इसके मुकाबले मे लिक्विड वेपोराइजर 66.08 प्रतिशत और कॉइल 64.16 प्रतिशत सुरक्षा ही प्रदान करता है। वहीं फैब्रिक रोल ऑन मात्र 31.08 प्रतिशत ही सुरक्षा प्रदान करता है।

ऐसे मिलती है सुरक्षा
मिस प्रिया भट्ट ने बताया कि डाबर ओडोमॉस का खास फार्मुला मनुष्यों के शरीर से निकलने वाली शरीर के गंध को दबा देता है, जिसके कारण मनुष्य मच्छरों के लिए अदृश्य हो जाता है और मच्छर मनुष्यों को पहचान नहीं पाता है। डाबर ओडोमॉस हमेशा से घर के बाहर खुले में मच्छरों से सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रदान करने के लिए जाना गया है। इस अध्ययन से यह साबित हुआ है कि डाबर ओडोमॉस घर की चार दिवारी के अंदर भी वेपोराइजर और कॉइल की तुलना में डेंगू फैलाने वाले घातक मच्छरों के खिलाफ सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान करता है। यह परीक्षण एक चेम्बर में वायु में परिवर्तन के साथ किया गया था।

स्कूलों में होगी विजिट
डेंगू से लड़ने के अपने मिशन पर आगे बढ़ते हुए डाबर ओडोमॉस ने आज अपने मेगा स्कूल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम की घोषणा की। ‘जीरो टॉलेरन्स अगेंस्ट मॉस्किटो’ नामक इस पहल के अंतर्गत ओडोमॉस बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुकता फैलाने और प्रभावी ढंग से रोकथाम के तरीकों के बारे में बताने के लिए स्कूलों में विजिट करेगा।
प्रिया भट्ट ने बताया कि एक ब्रांउ के रूप में डाबर ओडोमॉस लोगों को मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहने में मदद करने के लिए काम कर रहा है। “डेंगू के खिलाफ लड़ाई उन जगहों पर जागरुकता बढ़ाने के साथ शुरु होती है। जहां इसके होने की संभावना सबस अधिक होती है। इस सामाजिक पहल के तहत बच्चों को डेंगू से बचाव की विधियों के बारे मेे शिक्षा दी जाएगी।

शिशुओं के लिए भी सुरक्षित
उन्होंने बताया कि डेंगू और मलेरिया जैसे रोग मच्छरों से फैलते हैं। न केवल जब बच्चे पार्क या स्कूल में खेलते हैं, बल्कि अपने घर में भी उन्हे डेंगू मच्छर द्वारा काटे जाने का खतरा होता है। ओडोमॉस लोगों को दिन के मच्छरों से पूरी सुरक्षा प्रदान करता है। डाबर ओडोमॉस बच्चों एवं शिशुओं की त्वचा पर सुरक्षित होने के लिए बाल चिकित्सा संस्थानों द्वारा प्रमाणित है।