script‘आज है शनिवार, शनि प्रतिमा की पूजा से बढ़ रहे व्यभिचार,’ वीडियो में देखिए क्या करना चाहिए | How to worship shani Saturn statue jyotishi tips latest news in hindi | Patrika News

‘आज है शनिवार, शनि प्रतिमा की पूजा से बढ़ रहे व्यभिचार,’ वीडियो में देखिए क्या करना चाहिए

locationआगराPublished: Jul 07, 2018 08:45:33 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

पंडित रवि शर्मा ने कहा- शनि की दृष्टि से काली हुई थी सोने की लंका, शनि शिलारूप में होने चाहिए

shani

shani

आगरा। हमारे जीवन को नौ ग्रह संचालित करते हैं। इनमें शनि सर्वाधिक चर्चित रहते हैं। कुंडली में शनि जब उच्च भाव में आते हैं तो जातक को मालामाल कर देते हैं। कुंडली में शनि जब नीच के होते हैं कंगाल भी कर देते हैं। शनि के नाम से ही भय लगने लगता है। यही कारण है कि शनिवार के दिन तमाम लोग शनि मंदिर में जाकर शनि की पूजा करते हैं। तेल और तिल चढ़ाते हैं। इस प्रक्रिया में वे अनजाने में ही स्वयं का नुकसान कर बैठते हैं।
यह भी पढ़ें

23 जुलाई से सो जाएंगे देव, शुभ कार्य के लिए करना होगा नवंबर का इंतजार

सिगनापुर में भी शनि शिलारूप में, प्रतिमा नहीं है

यह कहना है कि कचहरीघाट निवासी पंडित रवि शर्मा का। उन्होंने पत्रिका को बताया कि लोग एकदूसरे की देखादेखी शनि मंदिर में जा रहे हैं। रास्ते में पड़ने वाले शनि मंदिरों में मत्था टेक रहे हैं। मुझे लगता है कि शनि प्रतिमाएं ज्यादा होनी ही नहीं चाहिए। पूरे हिन्दुस्तान में शनिदेव का एक ही मंदिर है और वह सिगनापुर में है। वहां भी शनि शिला रूप में हैं, मूर्ति नहीं है। इसका कारण यह है कि शनि को वरदान है कि जो भी शनि की दृष्टि में आ जाता है, वह काला हो जाता है।
यह भी पढ़ें

विदाई से पहले धरने पर दुल्हन, जानिए ऐसा क्या हुआ?

ravi sharma
सोने की लंका काली क्यों हुई

उन्होंने बताया कि जब हनुमानजी लंका गए तो शनि, रावण के पैरों तले दबा हुआ था। शनि ने हनुमान जी से मुक्ति की प्रार्थना की। इस पर हनुमान जी ने कहा कि मैं तुम्हें मुक्त करूंगा और मुझे देखोगे तो मैं काला हो जाऊंगा। इस पर शनि ने कहा कि मैं लंका की ओर देखूंगा। यही कारण है कि जब हनुमानजी ने लंका जलाई तो वह काली पड़ गई थी। लंका सोने की थी और सोना जब अग्नि में तपाया जाता है तो वह कुंदन बन जाता है, काला नहीं पड़ता है। यही कारण है कि शनि के सामने कभी खड़ा नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें

घर के अंदर हो रहा था ये गलत काम, पुलिस ने मारा छापा तो खुल गई पोल

शनि मूर्ति पर तेल न चढ़ाएं

पंडित रवि शर्मा ने बताया कि आज लोगों ने शनि की प्रतिमाएं बना ली हैं। उसकी पूजा करते हैं, तेल चढ़ाते हैं। यही कारण है कि आज समाज में व्यभिचार हो रहा है, दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। केवल शनि शिला या लोहे की पत्ती पर तेल चढ़ाना चाहिए। शनि की दृष्टि के सामने तेल नहीं चढ़ाना चाहिए। शनि अच्छे हैं तो उनका नग धारण करें न कि उनके नाम पर दान करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो