
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये आंदोलन, टोरंट के खिलाफ है जनाक्रोश
आगरा। टोरंट पावर लिमिटेड के खिलाफ लोगों का आक्रोश दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर सपोर्ट इंडिया के आह्वान पर किए गए विरोध प्रदर्शन में इसी झलक देखने को मिली है। हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। इस मुहिम को संभाला है एडवोकेट सुरेश चंद्र सोनी ने। सोशल मीडिया पर सपोर्ट इंडिया मुहिम शुरू करने वाले एडवोकेट के समर्थन में हजारों की भीड़ का आना ये साबित करता है कि टोरंट पावर लिमिटेड से लोग ग्रसित हैं और उनके मन में कहीं ना कहीं गुस्सा है।
सभी धर्म जाति के लोगों ने किया भाग
वायरल हो रही पोस्ट के संबंध में सपोर्ट इंडिया के संचालक सुरेश चंद्र सोनी ने बताया कि टोरेंट पावर कंपनी द्वारा सभी जाति धर्म के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। शहर के सभी थानों पर जिलाधिकारी के नाम हजारों की संख्या में एकत्रित होकर ज्ञापन दिया गया था। लोग टोरंट पावर द्वारा किए जा रहे व्यवहार से परेशान है। बिजली के बिल में अनियमिताएं हो रही हैं। हजारों रुपये के बिल गरीबों के घर में भेजे जा रहे हैं। असिस्मेंट के नाम पर लोगों का शोषण हो रहा है। टोरंटकर्मी मनमर्जी चलाते हैं और चेकिंग के नाम पर घरों में जबरदस्ती घुस जाते हैं। मना करने पर पुलिस में एफआईआर करने की धमकी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि थाना जगदीशपुरा में सुरेश चंद सोनी एडवोकेट, थाना शाहगंज में बृजेश चाहर, थाना न्यू आगरा में रामवीर सिंह कर्दम, थाना नाई की मंडी में अनिल सोनी, थाना सिकंदरा में डॉ बीएस जगरवाल, थाना रकाबगंज में युवा भीम सैनिक के कीमती लाल, थाना लोहा मंडी में मिशन सुरक्षा परिषद की कु. प्रियंका वरुण, थाना हरीपर्वत में वीर वाल्मीकि ग्रुप के श्रीकांत चौहान, थाना मंटोला में तेज प्रकाश और कु. सपना, थाना एमएम गेट में अजय कर्दम थाना कोतवाली में राजेश कर्दम, सलाउद्दीन, थाना छत्ता में रोहित कुमार, थाना एत्माउद्दौला में अमित बघेल, थाना ताजगंज में भीम आर्मी के रंजीत कुमार, अशोक और थाना सदर बाजार में विशाल प्रसाद एडवोकेट एवं विमल कुमार एडवोकेट ने हजारों साथियों के साथ जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
Published on:
06 Aug 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
