script18 सेकंड तक बिना रुके पत्नी पर करता रहा वार, CCTV फुटेज देख कर कांप गया कलेजा,जानें क्या है पूरा मामला | Husband and son attacked on women 11 times in 18 second | Patrika News
आगरा

18 सेकंड तक बिना रुके पत्नी पर करता रहा वार, CCTV फुटेज देख कर कांप गया कलेजा,जानें क्या है पूरा मामला

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पति और बेटे ने मिलकर बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसने भी ये वीडियो देखी उसका कलेजा कांप गया। पति ने 18 सेकंड में पत्नी पर 11 बार वार किया।

आगराDec 09, 2024 / 01:43 pm

Swati Tiwari

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां पति और बेटे ने मिलकर महिला को मौत के घाट उतार दिया। ये हत्याकांड सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे देख लोगों का कलेजा कांप गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों घर पर जाकर सो गए। परिजनों ने बताया कि महिला का पति दधीच ने कुछ साल पहले अपना खेत बेचा था। उसने अपने बेटे मनोज के साथ मिलकर सारे पैसे अपने शौक पूरे करने में उड़ा दिए थे। इसके बाद वह घर बेचने की बात कर रहे थे। लेकिन रमा इसका विरोध कर रही थी। 

18 सेकंड में 11 बार वार 

चार महीने पहले रमा और उसके पति के बीच में लड़ाई हुई थी। पति की हरकतों से परेशान होकर वह अपने दूसरे बेटे कौशल और बहू के साथ रहने चली गई थी। रविवार सुबह कौशल काम से चला गया। रामा को मोहल्ले में किसी से रुपये लेने के लिए अपने मोहल्ले में आई थीं। तभी रमा का बेटे मनोज और पति से विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों मिलकर महिला पर लाठी-डंडा बरसाने लगे महिला के घुटनों में दर्द होने के कारण वह मोहल्ले से निकल आई, लेकिन दोनों महिला पर बेरहमी से वार करते रहे। पति ने 18 सेकंड में महिला पर 11 बार वार किया। 
यह भी पढ़ें

मेरठ के हॉल में कराया जा रहा था धर्मांतरण, हिंदू संगठन ने जमकर किया हंगामा, पादरी समेत 8 गिरफ्तार

तमाशबीन बने खड़े रहे लोग

महिला चीखती-चिल्लाती रही लेकिन आस-पास के लोग वहां खड़े तमाशा देखते रहे। किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। शोर मचाने पर महिला की बहू वहां पहुंची और उसे एसएन मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने वहां महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि एमएम गेट थाने से मेमो आने के बाद महिला की मौत की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Agra / 18 सेकंड तक बिना रुके पत्नी पर करता रहा वार, CCTV फुटेज देख कर कांप गया कलेजा,जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो