17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागिन ने लिया नाग की मौत का बदला, दंपति की मौत

नाग-नागिन के तमाम किस्से आपने कहानी में पढ़ें होंगे, लेकिन आगरा जिले में हकीकत सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Sep 01, 2016

rewa news

rewa news

आगरा।
जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र में एक नागिन ने पति-पत्नी को डस लिया। जिससे उनकी मौत हो गयी। ग्रामीणों की माने तो नागिन ने नाग की मौत का बदला लिया, क्योंकि कुछ दिन पहले महिला के पति ने एक नाग को मार डाला था। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा गया है।


सर्प ने पति-पत्नी को डसा

पिनाहट क्षेत्र के गांव पंजाबसिंह पुरा निवासी सोमवीर और उसकी पत्नी पूनम सोमवार देर शाम बाजरा के खेत में पशुओं के लिए चारा डाल रहे थे। उसी समय पूनम को एक काले सर्प ने काट लिया। तभी उसके पति ने सर्प को भागने का प्रयास किया तो उसे भी डस लिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण व परिजन वहां एकत्रित हो गये। उन्होंने सर्प को डंडों से मार दिया। परिजन दम्पत्ति को इलाज के लिए वायगीरों के पास ले गये। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


दो सप्ताह पहले मारा था नाग

ग्रामीणों के अनुसार दो सप्ताह पूर्व बाजरा के खेत में सोमवीर ने एक काले नाग को डंडे से मार दिया था। चर्चा है कि तभी से नागिन सोमवीर का पीछा कर रही थी। उसने चार दिन पहले उस पर भी हमला किया था मगर तब वह बच गया था और नागिन मौका पाकर भाग गयी थी। सोमवार देर शाम नागिन ने पति-पत्नी दोनों को डस लिया।


अस्पताल ले जाते तो बच सकती थी जान

वहीं कुछ ग्रामीमों का कहना है कि नाग के काटने के बाद परिजन वायगीरों के पास दंपत्ति को ले गए थे। अगर वो जिला अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाते तो शायद उन्हें बचाया जा सकता था।



ये भी पढ़ें

image