
आगरा। आधी आबादी अभी अपना हक और अधिकार पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। एक महिला की उसके पति ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, इस हत्याकांड ने सभ को दहला दिया है। जिस प्रकार शराबी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या की है, उसे देखकर सभी के रौंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शराबी पति ने कुल्हाड़ी से किए वार
घटना थाना ताजगंज क्षेत्र की है। गुम्मट निवासी बंसी पाल अपनी पत्नी पूनम के साथ यहां रहता है। बताया गया है कि बुधवार देर रात करीब दो बजे चीख पुकार की आवाजें घर से आईं। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी घर से बाहर निकल आए। वे बंसी पाल के घर पहुंचे तो वहां लहूलुहान पूनम जमीन पर पड़ी हुई थी। पडोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंसी पाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बंसी पाल ने अपनी पत्नी की हत्या कुल्हाड़ी से की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शराबी पति की लत छुड़ाना चाहती थी पत्नी
बताया गया है कि बंसीपाल को शराब पीने की लत थी। इस लत से पत्नी पूनम परेशान थी। उसकी शराब की लत को छुड़ाना चाहती थी। लेकिन, बंसीपाल ने पूनम को सदा के लिए मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने मौके से हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि हत्या के पीछे का कारण क्या है।
Published on:
08 Mar 2018 10:28 am

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
