
आगरा. आज का दिन सुहागिनों के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन वे भगवान से प्रार्थना करती हैं कि उनके पति परमेश्वर की आयु लंबी हो। लेकिन, आगरा में कुछ अलग ही देखने को मिला है, जहां करवाचौथ के दिन भी पत्नी के घर नहीं आने पर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि पिनाहट थाना क्षेत्र के मोहल्ला नयापुरा निवासी सुग्रीव सिंह के बड़े बेटे रवि और छोटे बेटे सोनू दोनों भाइयों की शादी एक साल पहले राजस्थान के धौलपुर निवासी सगी बहनें अंजलि और वंदना से हुई थी। रवि का एक माह पहले पत्नी अंजलि से विवाद हो गया था। इसके बाद मायके वाले दोनों बेटियों को अपने साथ ले गए थे। सोनू ने पत्नी वंदना को फोन कर करवाचौथ के दिन घर आने को कहा, लेकिन उसने आने से मना कर दिया। इस बात से क्षुब्ध सोनू ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों को उसकी मौत का पता चला तो परिवार में कोहराम मच गया।
एक तरफ जहां पत्नी अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, लेकिन जब उसे पता चला कि वह जिसके लिए व्रत रख रही है वो अब इस दुनिया में नहीं रहा तो उसके पलभर में सारे सपने चकनाचूर हो गए। करवाचौथ के दिन ही उसकी मांग का सिंदूर उजड़ गया।
Published on:
24 Oct 2021 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
