
Husband kill Wife
आगरा। पत्नी को पहले मच्छर मारने की दवा पिलाई। पत्नी की हालत बिगड़ी, तो चिकित्सक पर ले जाने के वजाय उसका गला दबा दिया। मौत के बाद पत्नी के शव को कंधे पर उठाया और खाली प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया, तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई।
ये भी पढ़ें - 15 अगस्त को माउंट चाकुला पर किसान की बेटी फहराएगी तिरंगा
यहां का है मामला
ये मामला थाना एत्मदौला क्षेत्र का है। यहां के सुदामापुरी में स्थित खाली प्लॉट में शव मिलने से अफरा तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका की शिनाख्त के बाद उसके पति को मौके पर बुलाया गया। पुलिस पूछताछ में पति ने ही हत्या की बात कबूल कर ली। पति का नाम सोनू है, जो मूल रूप से बिधूना का रहने वाला है और यहां सब्जी की ठेल लगाता है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी सोनू से आए दिन उसका झगड़ा होता रहता था, जिसके चलते उसने पत्नी को मार डाला।
ये बताई हत्या की वजह
आरोपी पति ने बताया कि पत्नी गांव के ही किसी युवक से फोन पर बात किया करती थी। उसने कई बार पत्नी को उस युवक से बात करने से मना किया, लेकिन वह उसकी सुन नहीं रही थी। वहीं बीती रात पति पत्नी में जब इस बात को लेकर झगड़ा हुआ, तो पत्नी उसे मच्छर मारने की दवा हाथ में लेकर मरने की धमकी दे रही थी। इस पर दवा पिला दी। जब हालत बिगड़ गई तो गला दबाकर हत्या कर दी और लाश फेंक दी।
Published on:
31 Jul 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
