
हाई प्रोफ़ाइल परिवार की बेटी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र की रहने वाली हाई प्रोफाइल फैमिली की बेटी ने अपने पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । आरोप है की शादी के पति ने उसके अश्लील फोटो लीक कर दिए हैं और दहेज में कनाडा में मकान दिलाने के लिए 50 लाख की डिमांड की है। पैसे ने देने पर आरोपी पति ने उसके घर में घुसकर माता - पिता और उसके साथ अभद्रता और गाली गलौच की है।
थाना हरीपर्वत के लाजपतकुंज निवासी हाई प्रोफाइल परिवार की बेटी की शादी बीते वर्ष 23 फरवरी को दिल्ली गेट निवासी अवस्थी परिवार के बेटे से हुई थी। बेटा कनाडा में नौकरी करता है, जबकि लड़की के पिता बड़े शू एक्सपोर्टर हैं और मां गरीब बच्चों को पढ़ाने वाली एक नामी एनजीओ की संचालक हैं। लड़की के परिवार ने आगरा के पांच सितारा होटल मुगल शेरेटन में शादी का इंतजाम किया था। आरोप है की करोड़ों खर्च कर हुई शादी के बाद भी ससुरालीजन बेटे को कनाडा में मकान दिलाने के लिए 50 लाख की डिमांड कर रहे थे।
हनीमून पर गर्लफ्रेंड को करता था वीडियो काल
पीड़िता ने पुलिस को बताया की शादी के बाद जब वो हनीमून के लिए शिमला गए तो पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो काल करता रहता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की तो होटल वालों ने उसे बचाया और अलग कमरे में ठहराया।
वापस आने पर 50 लाख की डिमांड, मांगा कनाडा में मकान
पीड़िता का आरोप है की हनीमून से लौटने के बाद ननद और सास - ससुर ने दहेज में बेटे के लिए कनाडा में मकान दिलाने की डिमांड करते हुए 50 लाख रुपयों की डिमांड की। सास ने कहा की पति को कनाडा में मकान दिलाओ तो तुम्हे उसके साथ भेजेंगे।
दूसरी शादी का हवाला देकर किया प्रताड़ित
पीड़िता का आरोप है की उसकी दूसरी शादी होने के कारण सास ताने मारती थी। सास कहती थी की दूसरी शादी के लिए वो इसलिए तैयार हुए थे की दहेज में अच्छा माल लाएगी पर ऐसा नहीं हुआ। ससुर सामने अश्लील बातें करता था और उसे पागल और बाइपोलर कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
नींद की गोलियां खिलाकर खींचे अश्लील फोटो
पीड़िता का आरोप है की उसे खाने में नींद की गोलियां खिलाकर अश्लील फोटो खींचे गए। पति ने शराब के नशे में अपनी महिला मित्रों के सामने अमर्यादित टिप्पणी कर बेइज्जती की और उसके फोटो लीक कर दिए। दिसंबर 2022 में पति उसे छोड़कर कनाडा चला गया।
फोन कर करता था अभद्रता
पीड़िता का आरोप है की जनवरी में कनाडा से वापस आने के बाद पति रोजाना उसे फोन कर गंदी - गालियां देता है। वो जानबूझकर उसके खाते में पैसे डालता था और दबाव बनाकर खर्च करवाता था, ताकि भविष्य में उसके खिलाफ कार्रवाई न हो। 25 फरवरी की रात 12 बजे के लगभग पति शराब पीकर उसके घर आया और अभद्रता व गाली गलौच शुरू कर दी। सास - ससुर को फोन करने पर वो लोग पति को ले गए।
थाना हरीपर्वत पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Published on:
03 Mar 2023 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
