
result
आगरा। यूपी बोर्ड और सीबीएसई के परिणाम के बाद मंगलवार को ICSE Class 12th result भी आ चुका है। परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। आगरा में सेंट पीटर्स कॉलेज के शिवम तिवारी और लक्ष्य भारद्वाज ने 98.75 फीसद अंक के साथ जिला टॉप किया है तो वहीं मैनपुरी, एटा और मथुरा में भी छात्र अच्छे अंक से पास हुए।
मथुरा के सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा गितांशी ने 95.75 फीसद अंकों के जिले में अपना हुनर दिखाया और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।
वहीं मैनपुरी में सेंट थॉमस स्कूल की 12 वीं की छात्रा श्रुति गुप्ता 97 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में पहले स्थान पर रहीं। इसी स्कूल में पढ़ रही स्तुति मिश्रा 482 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर और कमल यादव 481 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आए हैं। ये तीनों की छात्र छात्राएं विज्ञान वर्ग से हैं।
वहीं एटा के बीपीएस पब्लिक स्कूल की तान्या जैन ने 90.5 फीसद अंक प्राप्त किए और जिला टॉप किया।
Published on:
07 May 2019 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
