
IIFA, IIFA Kids fashion, Kids fashion, Kids fashion audition 2017, Rudra event
आगरा। ताजनगरी के बच्चों के सुनहरे सपने सच होने शुरू हो गए हैं। खुद में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का मंच उन्हें मिल गया है। रुद्रा एडवेंट एंड पीआर के बैनर तले आईफा किड्स फैशन वीक सीजन टू के ऑडीशन होटल वैभव पैलेस में हुए। शहर के 25 स्कूलों के 360 से अधिक बच्चों ने इस ऑडीशन में शिरकत की। इस फाइनल ऑडीशन में बच्चों के माता-पिता की भी सहभागिता रही।
बच्चों ने बखूबी दिया जवाब
आईफा किड्स फैशन वीक का आयोजन 19-23 दिसंबर के बीच किया जा रहा है। हाल में ही शहर में कई स्थानों पर ऑडीशन किए गए। आईफा के निदेशक सचिन सारस्वत व रुद्रा एडवेंट एंड पीआर की निदेशक प्रभजोत कौर ने बताया कि बच्चों ने मॉडलिंग, रैंप वॉक की। इन दौरान जजेज (कॉरियोग्राफर शिवम चौहान, फैशन स्टाइलिस्ट गुल शबा, किरनजीत कौर) ने उनसे कुछ सवाल भी किए, जिसका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया। दो से दस साल तक के इन नन्हे-मुन्न मॉडल्स की प्रतिभा को देख कर दर्शक भी अचंभित रह गए।
दूसरा किड़स फैशन
यह यूपी का लगातार दूसरा किड्स फैशन वीक है। तीन आयु वर्ग के 20-20 बच्चों का फाइनल के लिए चयन किया जाएगा। 19 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस किड्स फैशन वीक के तहत 19-20 दिसंबर को इन बच्चों को फैशन स्टाइलिस्ट टिप्स देंगे और उनकी ग्रूमिंग होगी। 21-22 दिसंबर को पोर्टफोलियो शूट किया जाएगा। 23 दिसंबर को फैशन वीक का ग्रैंड फिनाले होगा। आगरा व शहर के बाहर के फैशन डिजाइनर्स द्वारा तैयार ड्रेस पहन कर बच्चे रैंप पर वॉक करेंगे। फिनाले जीतने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट, ट्राफी दी जाएगी। ऑडीशंस की एंकर श्रुति रहीं।
ये भी पढ़ें-
Published on:
16 Dec 2017 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
