जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पिनाहट कार्यालय द्वारा एक सप्ताह पूर्व एसडीएम बाह के आदेश पर कस्बा पिनाहट बाजार में नाले के ऊपर रखे तखत ,सीढ़ी ,टीन शेड ,आदि को हटाने की मुनादी कराई गयी थी। सात दिन के अंदर नाले को अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावनी भी दी गई थी ।गुरुवार को तय समय के अंदर एसडीएम बाह अनिरुद्ध सिंह और सीओ पिनाहट मोहम्मद मोहतिन खान ने अपने सर्किल के थाने मंसुखपुरा ,बसई अरेला ,पिढौरा और पिनाहट की पुलिस को साथ लेकर अतिक्रमण के खिलाफ पिनाहट में अभियान चलाया ।अतिक्रमण अभियान की शुरुआत चाँदनी चौक सब्जी मंडी से शुरू की गई ।अभियान सदर बाजार होते हुए अम्बेडकर चौराहा होते हुए नदगवा तिराहा पहुँचा । नाले पर बने स्थायी निर्माण सीढ़ी ,टीन शेड को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया ।पिनाहट में महाबली ने दर्जनों दुकानों के टीन व दुकान के आगे नाले पर बने अवैध चबूतरो और सीढियों को ढहा दिया ।