17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rainfall Alert: बारिश लेकर लौटा मानसून, 24 घंटे तक होगी झमाझम बरसात, जानें अपने शहर का हाल

IMD Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश में 9 और 10 सितंबर को कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में 9 और 13 सितंबर को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। जानिए मौसम का हाल...

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Sep 10, 2023

IMD Rainfall Alert Monsoon returns with rain heavy rain for 24 hours

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज दिन भर बारिश होने की संभावना है।

Weather Forecast: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने बारिश को खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक इन राज्यों में तेज बारिश का होने की संभावना जताई है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में 9 और 10 सितंबर को और पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक भारी बरसात होने वाली है। इसके बाद इसमें कमी दर्ज की जाएगी। वहीं, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में 12 सितंबर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, IMD ने जारी किया भारी बारिश Alert, जानें अपने शहर का हाल

इन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितंबर को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी, प्रयागरज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें: बसपा सांसद दानिश अली वकीलों से बोले- पुलिस वही करती है जो उसके आका तय करते हैं
9 और 13 सितंबर के बीच उत्तराखंड में होगी बारिश

मध्य भारत को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश में 9-11 सितंबर के बीच भारी बारिश होगी। इसके अलावा, पश्चिमी भारत की बात करें तो मराठवाड़ा, गुजरात में 9 सितंबर, कोंकण और गुजरात में 9 और 10 सितंबर को तेज बारिश होगी। उत्तर पश्चिम भारत को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पूर्वी राजस्थान में 9 सितंबर, उत्तर प्रदेश में 9 और 10 सितंबर, उत्तराखंड में 9 और 13 सितंबर को कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने प्रगति मैदान के पास एक अतिरिक्त स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किया है, जो विशिष्ट और वास्तविक समय में मौसम पूर्वानुमान बताएगा। प्रगति मैदान में शनिवार से जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो रही है।