
ज्योतिषाचार्य इमरान अली कुंडली बनाकर भविष्य बताते हैं
कुंडली बनाना हो या भविष्य सुधारने के लिए पूजा पाठ और ताबीज या नग की अंगूठी पहनना हो, व्यक्ति के दिमाग में एक धोती कुर्ता पहने और माथे पर लंबा चंदन का टीका लगाए किसी पंडित ज्योतिषाचार्य की छवि ही बनती है, पर आगरा के सैय्यद इमरान अली इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जो मुस्लिम होने के बाद भी सभी धर्मों के लोगों की कुंडली बनाते हैं और उनके हाथों की लकीर देखकर उनका भविष्य बताते हैं। इमरान लोगों को ग्रहों की दशा सुधारने के लिए उपाय भी बताते हैं। इमरान के फॉलोअर्स भारत के साथ - साथ विदेशों में भी हैं।
नग और रत्न का करते थे काम
इमरान ने बताया की वो पहले रत्न और नगों का काम करते थे। व्यक्ति की राशि के अनुसार उन्हें उचित नग की जानकारी भी उन्हें देनी पड़ती थी। इसी काम के चलते उनकी मुलाकात ईदगाह क्षेत्र निवासी पंडित अरुण प्रशांत से हुई। उनके साथ रहकर कुंडली और ज्योतिष में रुचि बढ़ गई। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद जाकर दो साल ज्योतिष की पढ़ाई की और 2009 में आगरा आकर ज्योतिषाचार्य बनकर काम शुरू कर दिया।
लोगों ने दिए ताने तो दिया यह जवाब
इमरान ने बताया की उनके पास हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्म के लोग कुंडली बनवाने और भविष्य जानने आते हैं। कुछ मुस्लिमों ने इस काम को करने पर आपत्ति जताई तो मैंने उन्हें जवाब दिया की हमारे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने कहा था की कोई भी इल्म( हुनर) सीखना गलत नहीं है और उस इल्म की शाम तक जाना चाहिए। इस्लाम ने सबसे पहले शिक्षा पर जोर दिया है।
हजारों को बता चुके हैं भविष्य
इमरान ने बताया कि वह अब तक कई हजारों लोगों का भविष्य बता चुके हैं और उनकी कुंडली भी बना चुके हैं। इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र की मदद से उन्होंने कई लोगों का इलाज भी किया है। लोग स्वतंत्र हैं वह किसी के भी पास जा सकते हैं।
हिंदुओ को ग्रंथ और मुस्लिमों को पीर की किताबों से देते हैं जानकारी
इमरान ने बताया की मेरे पास हिंदू समुदाय के लोग भी आते हैं और मुस्लिम समुदाय के भी अपने भविष्य के बारे में पूछते हैं।फर्क बस इतना है कि हिंदू समुदाय के लोगों को मैं तमाम विद्वान ज्योतिषाचार्य और महान पंडितों के द्वारा बनाए गए ज्योतिष शास्त्र से कुंडली बना कर देता हूं।वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों को पीर फकीरों द्वारा तैयार की गई किताबों से जानकारी देकर उनकी समस्या का निवारण करता हूं और उनके ग्रहों की स्थिति बताकर कुंडली तैयार करता हूं।
उम्र देख भरोसा नहीं किया पर इलाज से मरते हुए को बचाया
इमरान ने अपने एक शिष्य का जिक्र करते हुए बताया कि फरीदाबाद के रहने वाले शिव 10 साल पहले अपने भाई 50 वर्षीय अनिल की कुंडली मेरे पास लेकर आए थे। उनके भाई को चक्कर आते थे अधिकतर उनके भाई अस्पताल में ही भर्ती रहते थे। जब अनिल मेरे पास आए तो उनको मेरी उम्र देखकर यह विश्वास ही नहीं हुआ कि यह व्यक्ति मेरी बीमारी को सही कर सकता है या मेरे ग्रह दोष का निवारण कर सकता है, लेकिन जब मेरे द्वारा उनका इलाज किया गया और वह पूर्ण रूप से सही हो गए तो उन्होंने मुझे अपना गुरु बना लिया।
इसी तरह से कई लोग ऐसे थे जो मेरी उम्र देखकर अचानक से चौक जाते थे, लेकिन जब उनकी समस्याओं का समाधान हो गया तो उन लोगों को मेरे ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास होने लगा। इमरान हफ्ते में 3 दिन गाजियाबाद स्थित अपने कार्यालय पर बैठते हैं। इमरान ने बताया की स्पेन और कई अरब देशों के लोग भी उन्हें फॉलो करते हैं और उनसे राय लेते रहते हैं।
Published on:
07 Apr 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
