27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भवती महिलाओं के लिए आया iMumz App, हर समस्या का करेगा समाधान

-भारत सरकार के उपायुक्त मातृत्व स्वास्थ्य की उपस्थिति में ऐप किया गया लॉन्च -गर्भवती महिलाओं को एक ही जगह मिलेंगी सभी जानकारी, इंस्टॉल करना होगा APP -इसार, इस्पात और ग्लोबल रेनबो हेल्थकेयर ने दिया गर्भवती महिलाओं को तोहफा  

3 min read
Google source verification
Dr narendra malhotra, Dr jaideep malhotra, Dr RM malhotra, IMumz app, Sister Shivani, Prajapita Brahmakumari Ishwariya University, Dr. Dinesh Baswal, Deputy Commissioner of Maternal Health and Family Welfare, Government of India, Educational content, pregnancy, nutrition, breastfeeding, diabetes, hypertension, malnutrition, health of a pregnant, baby, Pregnancy, Health, Doctor, Raonbow hospital, Delhi, Agra,

Dr jaideep malhotra

आगरा। देश में कई महिलाओं को गर्भावस्था में खुद की देखभाल की समुचित जानकारी नहीं होती। वे अपने से बड़ी किसी भी महिला की सलाह मान लेती हैं। कई बार सलाह देने वाले को ही सही जानकारी नहीं होती। लेकिन अब आई मम्ज (imummz) ऐप के नाम से गर्भवती महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिला है, जिसमें उन्हें इससे जुड़ी सटीक जानकारी एक ही स्थान पर मिल जाएगी। इतना ही नहीं कोई असमंजस या दिक्कत होने पर वह एक्सपर्ट्स की सलाह भी ले सकेंगीं। इस ऐप में गर्भवती महिलाओं को संगीत सुनने का भी ऑप्शन है। संगीत का बच्चे के जन्म पर सकारात्मक प्रभाव होता है।

गर्भावस्था से जुड़ी हर जरूरत पूरी होगी

इसार (इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन), इस्पात (इंडियन सोसाइटी ऑफ प्री नेटोलॉजी डायग्नोसिस एंड थैरेपी) और ग्लोबल रेनबो हेल्थकेयर ने दिल्ली के वर्ल्ड हैबिबेट सेंटर में शनिवार को आई मम्ज ऐप लॉन्च किया। इस ऐप को मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रतिनिधि सिस्टर शिवानी, भारत सरकार के मातृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के उपायुक्त डॉ. दिनेश बासवाल, देश के प्रख्यात स्त्री रोग एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, को-फाउंडर रवि तेजा, डॉ. निहारिका मल्होत्रा बोरा, म्यूजीशियन मरीना डी मोसिस और डॉ. अनीता सबरवाल ने संयुक्त रूप से लॉन्च किया। डॉ. जयदीप और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि गर्भावस्था से जुड़ी हर जरूरत को पूरा करने और हर समस्या का हल ढूंढने के मकसद से आई मम्ज की शुरुआत की गई है। आज भी देश के कई इलाकों में अच्छी मेडिकल सुविधाएं और काउंसलिंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसी सभी महिलाओं को प्रेग्नेंसी से जुड़ी जानकारियां आसानी से उपलब्ध कराने के लिए यह ऐप बनाया गया है।

हर जानकारी घर बैठे मिलेगी

को-फाउंडर रवि तेजा और डॉ. निहारिका मल्होत्रा बोरा ने बताया कि ऐप को गर्भावस्था के दौरान होने वाले हार्मोनल बदलावों, खान-पान, व्यायाम, स्वास्थ्य समस्याओं, लक्षणों के बारे में बताने के साथ ही उनसे बचाव पर जानकारी दी गई है। प्रेग्नेंसी के दौरान क्या खाएं, क्या करें, कौन सी एक्सरसाइज करें सब बताया गया है। डॉ. अनीता सबरवाल ने कहा कि गर्भावस्था से जुड़ी शैक्षणिक विषयवस्तु, पोषण-स्तनपान की जानकारी, मधुमेह, हाइपरटेंशन, कुपोषण, गर्भवती एवं गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य को लेकर पूरी जानकारी इस ऐप के जरिए आप घर बैठे ही हासिल कर सकते हैं।

मातृत्व के लिए सभी जरूरी चीजों को जानने को मौका

मुख्य अतिथि सिस्टर शिवानी ने कहा कि धरती पर मनुष्य की जिंदगी मां के गर्भ से शुरू हो जाती है। इसलिए जो शुद्धता, प्यार और शक्ति बच्चे को मां के गर्भ में मिलती है वो सीधे परमात्मा से उसके संबंध के कारण है। मातृत्व अध्यात्म की ओर झुकाव का महान क्षण होता है, जब एक औरत मां बनने के लिए नए मेहमान को दुनिया में लाने का फैसला करती है। इस स्थिति में महिला को मातृत्व के लिए सभी जरूरी चीजों को जानने को मौका मिलना चाहिए। पूर्ण विश्वास है कि आई मम्ज के जरिए इसमें उन्हें काफी मदद मिलेगी। डॉ. दिनेश बासवाल ने गर्भवती महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।