आगरा। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के धनौली स्थित बाल श्रमिक विद्यलाय में 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के संरक्षक पंडित तुलाराम शर्मा, प्रधानाचार्या पिंकी जैन ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर तुलाराम शर्मा ने बच्चों को आजादी का महत्व समझाया। बच्चों को बताया कि किस तरह अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से हमारे देश के अमर सपूतों ने हमें आजादी दिलाई। सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद जैसे अनेक वीरों ने हंसते हंसते अपनी जान कुर्बान कर दी, तब जाकर स्वतंत्रत भारत में सांस लेने का अवसर मिला है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे देश का भविष्य हैं, कोई सैनिक बनेगा, कोई डॉक्टर बनेगा और कोई इंजीनियर बनेगा। ये सभी देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य पिंकी जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संजय शर्मा, निर्मला बघेल सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।