25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: कोहरे ने दी दस्तक, अब बारिश के लिए हो जाएं तैयार

न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 11, 2019

आगरा। मौसम में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। कोहरे ने दस्तक दे दी है, अब बारिश के लिए तैयार हो जाएं। मौसम विभाग ने दो दिन 12 और 13 दिसंबर को लेकर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बुधवार के मौसम की बात करें, तो दोपहर तक धूप रही, लेकिन इसके बाद बादलों ने सूर्य देव को अपने आगोश में ले लिया। वहीं विगत दिवस अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे पहुंच गया।

ये भी पढ़ें - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्‍वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल बढ़ा, राज्यपाल ने दिया आदेश

दो दिन बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 दिसंबर को बूंदाबांदी हो सकती है, इससे तापमान में गिरावट आएगी। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन गलन भरी सर्दी की शुरुआत हो जाएगी। वैसे अभी की बात करें, तो दिन में सर्द हवाएं लोगों को खूब परेशान कर रही हैं, वहीं सुबह की शुरुआत भी कोहरे के साथ हो रही है। शाम होते होते कोहरे की चादर फिर शहर को अपने आगोश में लेने लगती है।

ये भी पढ़ें - फव्वारों और झरनों से शहर की सुंदरता में लगेंगे चार चांद, सात चौराहे हुए चिन्हित

ये है मौसम का हाल
बुधवार की बात करें, तो सुबह कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। 11 बजे सूर्य देव ने दर्शन दिए, लेकिन इसके बाद बादलों के बीच सूर्य देव का लुकाछुपी का खेल चलता रहा। वहीं सुबह से शाम तक को सर्द हवा चलती रहीं। वहीं मंगलवार को अधिकतम आर्द्रता 97 फीसद तक पहुंच जाने से लोग सर्दी में ठिठुरते रहे। रात को शीत लहर चली। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 23.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.4 डिग्री रहा।